Ruckus Spikes Over Inheritance Tax, BJP Attacks Sam Pitrodas Statement – देश की विरासत पर कांग्रेस की कुदृष्टि… सैम पित्रोदा के बयान पर BJP हमलावर


gs7sg198 sudhanshu Ruckus Spikes Over Inheritance Tax, BJP Attacks Sam Pitrodas Statement - देश की विरासत पर कांग्रेस की कुदृष्टि... सैम पित्रोदा के बयान पर BJP हमलावर

सैम पित्रोदा के बयान पर BJP हमलावर.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बयान को लेकर बीजेपी उन पर लगातार हमलावर है. अमित शाह और जयवीर शेरगिल के बाद अब राज्यसभा सांसद शुधांशु त्रिवेदी ने भी सैम पित्रोदा पर हमला बोला है. बीजेपी नेता का कहना है कि देश की विरासत पर कांग्रेस की कुदृष्टि है. बीजेपी नेता ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान कहीं भविष्य में हार्ड करेंसी के बेस को ध्वस्त करने का बड़े राजनीतिक षडयंत्र  का हिस्सा तो नहीं हैं.

यह भी पढ़ें

बीजेपी नेता ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान विदेशी शक्तियों से प्रेरित हैं. विदेश का जो उदाहरण उन्होंने दिया है, उसमें 45 प्रतिशत तक टैक्स लगता है. दुनिया एक साथ आगे बढ़ रही है. डॉलर की हार्ड करेंसी के रूप में भविष्य अनिश्चित हो रहा है. कई बार रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ाए गए हैं, इसके बाद भी काम नहीं हो रहा है. विश्व भविष्य में हार्ड करेंसी के रूप में गोल्ड की तरफ आगे बढ़ रहा है. 

सैम पित्रोदा पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी नेता ने कहा कि हर साल 7 हजार टन सोना भारत में खरीदा जाता है. गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने पास सोना रखना चाहता है. क्या आप उस बचत के ऊपर 45 प्रतिशत टैक्स लगाना चाहते हैं. जो उदाहरण सैम पित्रोदा ने दिया है  इसका मतलब यह हुआ कि भविष्य में विश्व में जो हार्ड करेंसी हो सकता है, जिसका बेस भारत में हो सकता है. उस बेस को ध्वस्त करने का बड़े राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं हैं. 

सैम पित्रोदा की मानसिकता विदेश से प्रेरित

बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि ‘कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी’ सुधांशु त्रिवेदी ने सैम पित्रोदा को लताड़ लगाते हुए कहा कि हमारे यहां सोना कोई एसेट नहीं है. विदेश के माइंड सेट से बाहर आइए. उन्होंने कहा कि सनातनी पूजा में सोना रखता है. शादी विवाह में गरीब से गरीब आदमी हाथ में सोना देता है. जिसके प्राण निकल रहे होते हैं तो उसके मुंह में भी सोने का टुकड़ा रखा जाता है. ऐसे में सैम पित्रोदा का इस तरह का बयान देना उनकी विदेशी मानसिकता को दिखाता है. 

 



Source link

x