rules-change-from-1-feb-upi-transactions atm withdrawal lpg rate maruti price hike। एटीएम से पैसे निकालने पर बढा शुल्क, नहीं चलेगी ये वाली UPI आईडी, आज से लागू हो गए हैं नए नियम
Last Updated:
Rule Change in February 2025- इन नए नियमों को नकदी निकालने और डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए जानना बेहद जरूरी है. ये बदलाव लोगों को कैशलेस ट्रांजैक्शन की ओर प्रोत्साहित तो करेंगे साथ ही बैंकिंग सेवाओं के उपयोग…और पढ़ें
नई दिल्ली. नया महीना यानी फरवरी शुरु हो चुका है. आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. बजट पेश होने से पहले पहले आम जनता के लिए जरूरी बैंकिंग और डिजिटल भुगतान से जुड़े कुछ नियम भी बदल गए हैं. ये बदलाव सीधे तौर पर आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन से नियम आज से बदल गए हैं.
1 फरवरी 2025 से ATM से नकदी निकालने के शुल्क में बढ़ोतरी हो गई है. नए नियमों के तहत अब हर महीने केवल 3 बार मुफ्त में ATM से पैसे निकाले जा सकेंगे. इसके बाद हर अतिरिक्त लेनदेन पर 25 रुपये का शुल्क लगेगा, जो पहले 20 रुपये था. अगर आप अपने बैंक के बजाय किसी दूसरे बैंक के ATM से नकदी निकालते हैं, तो इसके लिए 30 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा. इसके अलावा, एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये तक ही नकदी निकाली जा सकेगी.
घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी, 2025 से 19 किलोग्राम सिलेंडर में एलपीजी की कीमतों में 4 रुपये से 7 रुपये की कटौती की है. खास बात है कि यह लगातार दूसरा महीना है जब एलपीजी की कीमतें कम हुई हैं. ओएमसी हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं. घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
UPI ट्रांजेक्शन के नियमों में भी बदलाव
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI लेन-देन से जुड़े नियमों में भी संशोधन किया है. 1 फरवरी से स्पेशल कैरेक्टर्स (जैसे @, #, $, आदि) से बनी UPI IDs को स्वीकार नहीं किया जाएगा. अब UPI यूजर्स को केवल अल्फ़ान्यूमेरिक कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी ID बनानी होगी. यह बदलाव डिजिटल भुगतान की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है.
मिनिमम बैलेंस में बदलाव
1 फरवरी से मिनिमम बैलेंस की सीमा में बदलाव हो जाएगा. अब खाताधारकों को अपनी सेविंग अकाउंट में अधिक न्यूनतम राशि रखनी होगी. भारतीय स्टेट बैंक में खाताधारकों को कम से कम 3000 रुपये की बजाय अब 5000 रुपये रखने होंगे. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए भी मिनिमम बैलेंस को 1000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये किया जाएगा. वहीं, केनरा बैंक में मिनिमम बैलेंस सीमा 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये होगी.
मारुति की कारें हुईं महंगी
देश की बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दे दिया है. Maruti Suzuki के अलग-अलग मॉडल की कीमत 1 फरवरी, 2025 से बढ़ा दी है. मारुति की गाड़ियां 32,500 रुपये तक महंगी हो गई है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 01, 2025, 07:31 IST