Rumor Of Bomb Being Placed In The Plane Came Out, Vistaras Flight Was Delayed By Eight Hours – विमान में बम रखे होने की सूचना निकली अफवाह, विस्तारा की उड़ान में हुई आठ घंटे की देरी



vistara Rumor Of Bomb Being Placed In The Plane Came Out, Vistaras Flight Was Delayed By Eight Hours - विमान में बम रखे होने की सूचना निकली अफवाह, विस्तारा की उड़ान में हुई आठ घंटे की देरी

पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट यूके971 को सुबह 8:30 बजे रवाना होना था और आखिरकार यह शाम 4.30 बजे रवाना हुई. सूत्रों ने बताया कि एयरबस ए320 विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान यूके971 में ‘अनिवार्य सुरक्षा जांच’ के कारण देरी हुई.

नियंत्रण कक्ष में आया था धमकी भरा फोन

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) के गुरुग्राम स्थित नियंत्रण कक्ष में धमकी भरा एक फोन आया, जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के माध्यम से उन्हें स्थानांतरित किया गया.

इसके बाद, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने कहा, ‘यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और हमने विमान की अंदर और बाहर से जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है.’

फ्लाइट नंबर यूके971 में तीन बम रखे होने की सूचना

 

हवाई अड्डे के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि हवाई अड्डे के कॉल सेंटर को सुबह 7:38 बजे एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि ‘गेट नंबर 42 पर खड़ी उड़ान संख्या यूके971 में तीन बम रखे गए हैं और वे एक घंटे में फट जाएंगे.’ उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद फोन कट गया.

उन्होंने कहा कि उड़ान के सभी यात्रियों और चालक दल को विमान से उतार दिया गया तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘आइसोलेशन बे’ में विमान में तलाशी अभियान चलाया गया.

सूत्रों ने बताया कि इसके तुरंत बाद बम खतरा मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक बुलाई गई और सीआईएसएफ ने बम का पता लगाने वाले उपकरणों एवं खोजी कुत्तों की मदद ली तथा यात्रियों के सामान को दोबारा जांच के लिए भेजा गया.

अनिवार्य सुरक्षा जांच के कारण हुई उड़ान में देरी

‘विस्तार’ ने अपने बयान में कहा कि उसने सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग किया. उसने कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि 18 अगस्त 2023 को दिल्ली-पुणे उड़ान यूके971 अनिवार्य सुरक्षा जांच के कारण विलंबित है.’

एयरलाइन ने कहा, ‘इस बीच, हम अपने ग्राहकों को जलपान उपलब्ध कराने सहित असुविधा को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.



Source link

x