Running-a-kitchen-has-become-expensive-onion-is-being-sold-at-Rs-70-in-Shimla-markets – News18 हिंदी


शिमला. महिलाओं के लिए रसोई चलाना महंगा होता जा रहा है. सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही है. इसके अलावा प्याज और टमाटर के दाम भी आसमान छूं रहे है, जिससे लोग परेशान है. एक समय था जब प्याज और टमाटर 20 या 30 रुपए प्रति किलों के अनुसार बाजारों में मिल जाया करते थे. वही दाम अब 70 से 80 रुपए तक पहुंच चुके है. इसका मुख्य कारण है कि इस वर्ष सब्जियों और फलों की आमद बहुत कम है. ऐसे में दाम भी बहुत अधिक है और लोगों के लिए घर चलाना महंगा हो चुका है. आम आदमी सब्जियां और प्याज-टमाटर से दूरी बनाने को मजबूर है.

20 से 30 रुपए रहते है सामान्य दाम
शिमला सब्जी मंडी के व्यापारी सरवन कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वह 35 वर्षों से सब्जी मंडी में व्यापार कर रहे है. प्याज के दाम इस वर्ष 60 से 70 रुपए चल रहे है. इस सीजन में अधिकतर दाम 70 रुपए तक रहे है. बता दें कि अमूमन प्याज के सामान्य दाम 20 से 30 रुपए प्रतिकिलों के अनुसार रहते है. लेकिन, मौजूदा समय में यह दाम बढ़ कर 70 रुपए तक पहुंच चुके है. वहीं, बीते कुछ वर्षों में प्याज के दाम 100 रुपए से अधिक भी पहुंचे है. ऐसे में बहुत लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है. कई लोगों को मजबूरी में प्याज को अपनी रसोई से दूर रखना पड़ रहा है.

कम आमद के कारण बढ़े दाम
इस वर्ष प्याज के दाम इसलिए अधिक है, क्योंकि प्याज की आमद बाजारों में बहुत कम है. वहीं, प्याज के साथ अन्य सब्जियों की आमद भी बहुत कम है, जिस कारण सभी सब्जियां बहुत महंगे दामों पर बिक रही है. इससे किसानों की तो चांदी हो चुकी है, क्योंकि उन्हें अच्छे दाम मिल रहे है. लेकिन, आम लोगों के लिए सब्जियां खरीदना मुश्किल हो चुका है. इस वर्ष मटर 160 रुपए, शिमला मिर्च 60 से 70 रुपए, बीन 50 से 60 और गोभी 35 से 50 रुपए तक बिक रही है.

Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News, Vegetable prices



Source link

x