Russia Airport Shut After Mob Searches For Jews On Israel Flight – VIDEO: इजरायल से आई फ्लाइट पर यहूदियों की तलाश में भीड़ का धावा, बंद करना पड़ा रूस का एयरपोर्ट

[ad_1]

VIDEO: इजरायल से आई फ्लाइट पर यहूदियों की तलाश में भीड़ का धावा, बंद करना पड़ा रूस का एयरपोर्ट

रूस के एयरपोर्ट पर भीड़ का हमला

नई दिल्ली:

रूस के दागेस्तान के एक हवाई अड्डे पर इजरायल (Israel Flight) से पहुंची एक फ्लाइट पर रविवार को भीड़ ने धावा बोल दिया, जिसके बाद एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा. अल्लाहु अकबर के नारों के साथ भीड़ फ्लाइट में यहूदियों की तलाश में उमड़ पड़ी. जिसके बाद इजरायल ने अपने नागरिकों की रक्षा के का आह्वान रूस से किया. दरअसल यह अफवाह फैल गई कि इजरायल से आ रही फ्लाइट में बड़ी संख्या में यहूदी मौजूद हैं, इसी जानकारी के बाद भीड़ ने एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया. इजरायल-हमास युद्ध के बीच रूस के एयरपोर्ट पर इजरायली नागरिकों को घेरा जाना बहुत ही गंभीर मसला है. एयरपोर्ट पर भीड़ पहुंचने की खबर मिलते ही वहां का प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड में आ गया और भीड़ पर काबू पाया गया. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-“नागरिको की रक्षा करें”: गाजा में बढ़ती मौतों के बीच इजरायल के PM नेतन्याहू से बोले जो बाइडेन

इजरायल की फ्लाइट पर भीड़ ने बोला धावा

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में लोग रनवे पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. फ्लाइट में यहूदियों की तलाश में भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी. दागेस्तान के गवर्नर का कहना है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंड दिया जाएगा. सोशल मीडिया और रूस के आरटी और इज़वेस्टिया मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, अल्लाहु अकबर के नारे लगाते हुए दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट को घर दरवाजे को तोड़ दिया. कुछ लोग रनवे पर भागने लगे. कुछ ही समय में रूस की विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया ने एयरपोर्ट को बंद कर दियाऔर सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए. स्थानीय अधिकारियों ने टेलीग्राम पर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

“बच्चों के हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं”

गणतंत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कई लोगों को चोट लगी है लेकिन यह नहीं बताया गया कि कितने लोगों को चोट लगी है. रविवार देर रात रोसावियात्सिया ने ऐलान किया कि एयरपोर्ट से भीड़ को हटा दिया गया है और 6 नवंबर तक यह बंद रहेगा. कई स्थानीय टेलीग्राम चैनलों ने हवाई अड्डे के बाहर कारों को रोकने के लिए इंतजार कर रहे दर्जनों लोगों की तस्वीरें और वीडियो दिखाए. वहीं एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लिए दिख रहा है, जिस पर लिखा है, “दागेस्तान में बच्चों के हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं है.”

ये भी पढ़ें-“नागरिको की रक्षा करें”: गाजा में बढ़ती मौतों के बीच इजरायल के PM नेतन्याहू से बोले जो बाइडेन | Updates

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



[ad_2]

Source link

x