Russia News LIVE: पुतिन ने खाई विद्रोह को कुचलने की कसम, वैगनर ग्रुप बोला- रूस को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रपति



Vladimir Putin vs Yevgeny Prigozhin 1 Russia News LIVE: पुतिन ने खाई विद्रोह को कुचलने की कसम, वैगनर ग्रुप बोला- रूस को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रपति

अधिक पढ़ें

वैग्नर ग्रुप प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने शुक्रवार रात दावा किया कि वह और उनके लड़ाके यूक्रेन की सीमा पार करके रूस के रोस्तोव-ओन-दोन शहर में दाखिल हो गए हैं तथा वहां के अहम सैन्य प्रतिष्ठानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो और ऑडियो पोस्ट में प्रिगोझिन ने कहा, जो भी हमारे रास्ते में आएगा हम उसे बर्बाद कर देंगे. हम आगे बढ़ रहे हैं और हम अंतिम छोर तक जाएंगे. प्रिगोझिन के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए रूस की सुरक्षा सेवाओं ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. रूस ने वैग्नर ग्रुप के प्रमुख की धमकी को कितनी गंभीरता से लिया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी मॉस्को और रोस्तोव-ऑन-दोन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि वैग्नर ग्रुप प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन रूसी शहर में कैसे दाखिल हुए और उनके साथ कितने लड़ाके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में जिस प्राइवेट आर्मी ‘वैगनर ग्रुप’ की मदद ले रहे थे, उसने उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. पश्चिमी मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगनर ग्रुप ने रोस्तोव में रूस के सैन्य मुख्यालय के सामने डेरा जमा दिया है. वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी सैनिकों पर हमला करने की धमकी दी है. प्रिगोझिन ने कहा कि उनकी 25,000 सैनिकों की मजबूत सेना ‘मरने के लिए तैयार’ है. BNO न्यूज के अनुसार प्रिगोझिन ने कहा है कि ‘हमारे पास लक्ष्य हैं, हम सभी मरने को तैयार हैं. क्योंकि हम अपनी मातृभूमि के लिए मर रहे हैं, हम रूसी लोगों के लिए मर रहे हैं, जिन्हें उन लोगों से मुक्त कराया जाना चाहिए जो नागरिकों की हत्या कर रहे हैं.’

स्थानीय रूसी मीडिया के अनुसार, वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने सैन्य मुख्यालय, शहर प्रशासन भवन, रूसी खुफिया (एफएसबी) कार्यालय और स्थानीय पुलिस स्टेशन को घेर लिया है. स्थानीय रूसी समाचार मीडिया आउटलेट्स का भी मानना है कि वैगनर भाड़े के सैनिकों के बीच दोषपूर्ण रूसी सैनिक हैं. मॉस्को के दक्षिण में लिपेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर इगोर आर्टामोनोव ने लोगों से शांत रहने और घर के अंदर बने रहने का आग्रह किया है. न्यूज एजेंसी एफपी ने आर्टामोनोव के हवाले से कहा ‘क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए एक निर्णय लिया गया है.’ रोस्तोव में वैगनर ग्रुप की बढ़ती चहलकदमी के बीच वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन को रोस्तोव-ऑन-डॉन में रूसी सैन्य मुख्यालय के सामने देखा गया है. प्रिगोझिन की मांग है कि रक्षा मंत्री शोइगु और जनरल गेरासिमोव को उनके पद से हटाया जाए.



Source link

x