Russia Ukraine War Viral Video Ukraine’s Kherson Blame Russia For Dam Attack
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध दिन प्रति दिन खतरनाक होता जा रहा है. रूस एक-एक कर यूक्रेन के कई शहरों तबाह कर चुका है. अब पुतिन की सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बांध को भी उड़ा दिया है. दरअसल, रूस ने यूक्रेन के कखोवका हाइड्रो पावर प्लांट को नुकसान पहुंचाया गया है, जिस कारण यूक्रेन के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
यूक्रेन की सेना ने मंगलवार तड़के इस बात की पुष्टि की कि दक्षिणी यूक्रेन में स्थित नोवा कखोवका बांध में भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद चारों तरफ पानी फैलने लगा. फैले हुए पानी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरह रूस का दावा है कि बांध को डैमेज खुद यूक्रेन ने किया है.
बाढ़ की स्थिति हुई उत्पन्न
बाढ़ से प्रभावित स्थानीय लोग फैलते पानी के लिए रूस को दोषी ठहरा रहे हैं. एनडीटीवी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थनीय लोग बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के बाद कह रहे हैं कि यहां सब कुछ खत्म होने वाला है. यहां रहने वाले सभी लोग मरने वाले हैं. रीजनल गवर्नर ओलेकसेंडर प्रोकुदिन ने कहा है कि लोगों को बाढ़ से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने भी इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की पुष्टि की है.
Kherson now pic.twitter.com/aeKd1it1gx
— Serhii Sternenko ✙ (@sternenko) June 6, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाके के सभी घर पानी से घिर गए हैं. लोग ऊंचाई पर खड़े होकर हालात के बारे में बता रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इसका पानी अगले कुछ ही घंटों में खतरे के निशान पर पहुंच जाएगा. यहां पर लोगों से सुरक्षित इलाकों पर पहुंचने की अपील की गई है. ऐसे में लोग जल्दीबाजी में अपना घर छोड़ रहे हैं, लोगों को डर है कि जल्द ही उनके घरों में पानी भर जाएगा.
जेलेंस्की ने कहा रूसी आतंकवादी
इस घटना के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्विटर पर लिखा कि रूसी आतंकवादी. कखोवका बांध का विनाश पूरी दुनिया के लिए केवल पुष्टि करता है कि उन्हें यूक्रेन की जमीन के हर कोने से बाहर निकाला जाएगा.