Russia will give visa free entry to Indians know how much your travel budget will reduce
Russia Visa: अगर आप रूस यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल रूस साल 2025 से भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री दे सकता है. रूस और भारत के बीच वीजा-फ्री टूरिस्ट एक्सचेंज को लागू करने के लिए चर्चा हो रही है. वहीं, इस बाबत रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय ने कहा है कि जून 2025 से भारतीय पासपोर्ट धारक वीजा-फ्री पर्यटन कर सकेंगे. इस कदम को रूस के साथ मजबूत संबंधों के कारण भारत को प्राथमिकता वाले बाजार के रूप में देखा जाता है. इसके पीछे रूस का मकसद है कि वीजा-फ्री यात्रा से दोनों देशों के बीच पर्यटन बढ़े और संबंध मजबूत हों.
इसके बाद भारतीय बिना वीजा जा सकेंगे रूस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के नए वीजा नियम लागू होने के बाद भारतीय बिना वीजा के रूस जा सकते हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि रूस और भारत ने एक-दूसरे के लिए वीज़ा प्रतिबंधों को कम करने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर चर्चा की है. बताते चलें कि भारतीय अगस्त 2023 से रूस की यात्रा करने के लिए ई-वीजा के लिए एलिजबल हैं. हालांकि ई वीजा जारी होने में लगभग चार दिन लगते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जारी किए गए ई-वीजा की संख्या के मामले में भी भारत ने शीर्ष पांच देशों में अपनी जगह बनाई. रूस ने भारतीय यात्रियों को 9,500 ई-वीजा दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री से लेकर स्पीकर तक, जानें कब और किसके खिलाफ लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव
चीन और ईरान के यात्रियों को वीज़ा-मुक्त एंट्री दे रहा है रूस
बताते चलें कि रूस वर्तमान में अपने वीज़ा-मुक्त पर्यटक विनिमय कार्यक्रम के माध्यम से चीन और ईरान के यात्रियों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देता है. अब भारत के साथ भी रूस वीजा मुक्त यात्रा पर विचार कर रहा है. भारतीय व्यवसाय या यात्रा के लिए रूस जाते हैं.
ये भी पढ़े-
अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक क्या-क्या अधिकार छीन चुका है तालिबान? ये रही पूरी लिस्ट
2023 में रिकॉर्ड 60,000 से अधिक भारतीयों ने मास्को की यात्रा की, जो 2022 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है. गैर-सीआईएस देशों में भारत तीसरे स्थान पर है जहां से सबसे अधिक लोग रूस की यात्रा करते हैं. 2024 की पहली तिमाही में ही लगभग 1,700 ई-वीजा जारी किए गए.
ये भी पढ़ें-
इन राज्यों में बड़ी-बड़ी मूंछें रखने पर पुलिसकर्मियों को मिलता है बोनस, क्या आपको पता हैं इसके नाम?