Russian Nuclear Bomb In Belarus President Alexander Lukashenko Told About Tactical Nuclear Weapons Deployment


Russia Nuclear weapons in Belarus: रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूसी परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का जखीरा अब बेलारूस (Russia) पहुंचने लगा है. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने इसकी पुष्टि की है. राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेलारूस को रूस से न्यूक्लियर मिसाइलें और बम मिले हैं. ये बम 1945 में जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों से कई गुना ज्यादा खतरनाक हैं.

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ एक मीटिंग के बाद ये ऐलान किया था कि वे बेलारूस में रूसी परमाणु हथियार तैनात करेंगे. उस घोषणा के कई महीनों बाद अब बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने खुद इस बारे में मीडिया को बताया है कि उनके यहां परमाणु हथियारों की खेप पहुंच गई है. 1991 के बाद पहली बार रूस ने विदेशी धरती पर परमाणु हथियार तैनात किए हैं.

70f376d79471b34a3b590593d131d6ae1686837196569636 original Russian Nuclear Bomb In Belarus President Alexander Lukashenko Told About Tactical Nuclear Weapons Deployment

अमेरिका का हवाला देकर तैनात किए परमाणु हथियार
रॉयटर्स के रिपोर्ट के अनुसार, बेलारूस में तैनाती के बावजूद परमाणु हथियारों की सुरक्षा और ऑपरेशन का जिम्मा रूस के हाथों में होगा. रूस अमेरिका का उदाहरण देते हुए पहले भी कह चुका है कि उसने भी यूरोप के कई देशों में परमाणु हथियार तैनात किए हुए हैं. गौरतलब है कि रूस ने पिछले साल यूक्रेन में आक्रमण के लिए बेलारूस को लॉन्च पैड के तौर पर इस्तेमाल किया था. ऐसे में रूस के परमाणु हथियारों की बेलारूस में तैनाती की अमेरिका समेत नाटो देश निंदा कर रहे हैं.

युद्ध लड़ रहे रूस को फिलहाल बेलारूस का ही साथ
रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है और बेलारूस एक छोटा यूरोपीय देश है. ग्‍लोबल एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यूरोप में फिलहाल बेलारूस ही वो देश है, जिसके रूस से घनिष्‍ठ संबंध हैं. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको, पुतिन के करीबी माने जाते हैं. अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि उन्होंने रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को इंस्‍टॉल कर लिया है. जिन्‍हें रूस ने करीब 6 महीने पहले भिजवाया था.

सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं रूस के ही पास
रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं. परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था द स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया था कि रूस के पास 5 हजार से ज्यादा परमाणु हथियार हैं. इस मामले में अमेरिका रूस के बाद दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: क्या सच में भारत से ज्यादा हैं पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार, जानिए क्या बता रही है रिपोर्ट



Source link

x