ruturaj gaikwad become 1st indian batsman hit century t20i against australia ind vs aus। ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच हारकर भी रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Ruturaj Gaikwad Century: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 223 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के शतक की बदौलत हासिल कर लिया। भारत के लिए इस मैच में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जमाया। लेकिन उनके शतक पर मैक्सवेल ने पानी फेर दिया। टीम इंडिया अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है।
Table of Contents
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत से ही लय में नजर आए। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने पहली 22 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगली 35 गेंदों पर 101 रन बना दिए। उन्होंने 57 गेंदों में 123 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वह टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनकी वजह से ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बना पाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली सबसे बड़ी पारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 123 रन बनाए। इसी के साथ वह T20I मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रन बनाए थे। अब 7 साल बाद उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारत के लिए शतक जड़ने वाले 9वें बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कुल 9वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, दीपक हु़ड्डा और यशस्वी जायसवाल ऐसा कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 223 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रन, सूर्यकुमार यादव ने 39 और तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 104 रनों की पारी खेली कर भारत से मैच छीन लिया। मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने 28 रन और ट्रेविस हेड ने 35 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें:
टी20 में पहली बार टीम इंडिया का हुआ ऐसा बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार