S K Hospital Facilities:- सीकर के एसके हॉस्पिटल में मिलेंगे न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी जैसे ट्रीटमेंट, जानें पूरी डिटेल्स
Last Updated:
Sikar S K Hospital Facilities: सीकर के एसके अस्पताल में न्यूरो सर्जन की नियुक्ति कर दी गई है. इससे अब हेड इंजरी हुए मरीज को आसानी से मौके पर ही इलाज मिल सकेगा.
सीकर:- राजधानी जयपुर की तरह ही सीकर के एसके अस्पताल में भी मरीजों को अनेकों सुविधाएं मिलेंगी. अब न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित समस्याओं के लिए जयपुर जाने या प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीकर के एसके अस्पताल में न्यूरो सर्जन की नियुक्ति कर दी गई है. इससे अब मरीजों को पांच तरह की सुपर स्पेशलिटी सेवाएं मिलने लगेंगी. इनमें न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियक और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधाएं शामिल हैं. इन सभी के सीकर में ही शुरू होने से मरीज को जयपुर रेफर किए जाने के बजाए एसके अस्पताल में इलाज मिल सकेगा.
हेड इंजरी का मौके पर ही होगा इलाज
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष भास्कर का तबादला एसके मेडिकल कॉलेज में कर दिया था. वहीं अब एसके अस्पताल में डॉ. भास्कर ने जॉइन कर लिया है. अब डॉ. भास्कर के अस्पताल जॉइन करने से अस्पताल में न्यूरो सर्जरी की राह भी खुल गई है. आपको बता दें, कि हादसों में हुए घायलों में सबसे ज्यादा हेड इंजरी वाले मरीज होते हैं, अब तक ऐसे मरीजों को जयपुर रेफर करना पड़ता था. लेकिन, अब उन्हें मौके पर ही इलाज उपलब्ध हो सकेगा.
अस्पताल में इन बीमारियों का है इलाज
न्यूरोसर्जरीः न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष भास्कर के जॉइन करने के बाद अब माइक्रोस्कोप, ड्रिल सेट सहित न्यूरोसर्जरी के इलाज में काम आने वाले लाखों रुपए के उपकरण खरीदे जाएंगे. आपको बता दें, कि न्यूरोसर्जरी की सुविधा शुरू होने से हर महीने 150 से ज्यादा मरीजों को फायदा मिलेगा.
यूरोलॉजी: इसके लिए अभी डॉ. शिवशंकर शर्मा एसके अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यूरोलॉजी से संबंधित सेवा में विस्तार करने के लिए हॉस्पिटल 27 लाख रुपए में नए उपकरण खरीदने जा रहा है. जिससे जल्द ही डिपार्टमेंट में सर्जरी की सुविधा मिलनी शुरू होगी. अस्पताल में हर महीने सर्जरी की जरूरत वाले 100 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं.
कार्डियक: अभी इसके लिए डॉ. प्रयास बधाला और डॉ. जय पुरोहित अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा मरीजों की जांच के लिए अस्पताल में टीएमटी मशीन लगाई गई है. जिससे 2डी-इको जांच उपलब्ध कराई जा रही है. अनुमान के अनुसार हर महीने 300 मरीज इससे संबंधित अस्पताल में आते हैं.
न्यूरोलॉजी: न्यूरो से जुड़ी बीमारियों के लिए एसके अस्पताल में डॉ. श्रीनेहा कार्यरत हैं. आपको इनके जरिए मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, और नर्व सिस्टम से जुड़ी बीमारियों का इलाज मिलेगा. अस्पताल में हर महीने 200 से ज्यादा मरीज इससे संबंधित परामर्श के लिए पहुंचते हैं.
प्लास्टिक सर्जरी: इसके लिए विशेषज्ञ डॉ. पेमाराम खीचड़ कार्यरत हैं. आपको बता दें, कि इस डिपार्टमेंट के लिए उपकरणों की खरीद शुरू होगी, और जरूरतमंद मरीजों को आसानी से प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा मिलनी शुरू होगी. हर महीने इससे जुड़े 50 से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं.
Sikar,Rajasthan
January 21, 2025, 16:20 IST