SA vs PAK: तीसरे वनडे से बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज, मेजबान टीम की बढ़ी मुश्किलें


SA vs PAK

Image Source : AP
मार्को यानसन और ओटनील बार्टमैन

पाकिस्तान की टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है और वनडे सीरीज खेल रही है। इस दौरे का आगाज T20I सीरीज से हुआ था जिसमें साउथ अफ्रीका ने 2-0 से बाजी मारी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान ने पहले दो मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज हारने के साथ ही साउथ अफ्रीका की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। तीसरे वनडे मैच से पहले अफ्रीकी टीम का दूसरा गेंदबाज बाहर हो गया है। इससे पहले स्पिनर केशव महाराज के तीसरे मैच से बाहर होने की खबर आई थी और अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन 22 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में होने वाले तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।

पहले मैच में झटके थे 2 विकेट

पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में खेलने वाले और दो विकेट लेने वाले बार्टमैन को दाहिने घुटने में चोट लगी है। 31 साल के बार्टमैन को दूसरे मैच के लिए वार्मअप करते समय रन-अप में कुछ परेशानी महसूस हुई थी और फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मौका दिया गया। तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन अब घर लौटेंगे और आगे की जांच से गुजरेंगे। बार्टमैन के तीसरे वनडे से बाहर होने की खबर बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के बाएं एबडक्टर स्ट्रेन के कारण वनडे सीरीज से बाहर होने के एक दिन बाद आई है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के सामने बड़ी समस्या खराब हो गई है। 

पाकिस्तान के पास क्लीन स्वीप का चांस

बार्टमैन का अगला बड़ा टास्क दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए SAT20 में खेलना है। पाकिस्तान ने 19 दिसंबर को केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार जीत के बाद वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इससे दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने पार्ल में मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में टॉप पर पहुंचने का मौका, बस एक विकेट से बन जाएगा काम

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का साल 2024 में रहा दबदबा, T20I में मचाई तबाही

Latest Cricket News





Source link

x