SA vs PAK: पहले बल्लेबाजों का परेशान किया, फिर गेंदबाजों की भी लगाई क्लास, बॉश ने की पाकिस्तान की हालत खराब



pak vs sa 2024 12 6248acbcef4888ae8ee4b209070a6f56 SA vs PAK: पहले बल्लेबाजों का परेशान किया, फिर गेंदबाजों की भी लगाई क्लास, बॉश ने की पाकिस्तान की हालत खराब

नई दिल्ली. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज कोर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पहली पारी में बॉश 4 विकेट लिए थे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 88 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए.

बॉश ने 93 गेंद में नाबाद 81 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर नौवे नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है . इससे साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 90 रन की बढत मिल गई जिस कारण से उसने 301 रन बनाये. साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरू किया था . तेम्बा बावुमा (31) और डेविड बेडिंघम (30) पहले सत्र में आउट हुए . कप्तान एडेन माक्ररम ने 89 रन बनाये और वह खुर्रम शहजाद की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच देकर लौटे. मार्कराम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे वह शतक से चूक गए.

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 88 रन बनाये हैं और खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन खेल जल्दी रोके जाने पर वह दो रन से पीछे है . बाबर आजम 16 और सऊद शकील आठ रन बनाकर खेल रहे हैं . अगले साल लॉडर्स पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में से एक जीतना है . श्रीलंका, भारत और आस्ट्रेलिया भी दौड़ में हैं .

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और कप्तान शान मसूद दोनों 28 रन बनाकर आउट हो गए . पाकिस्तान ने आखिरी सत्र में 25 रन के भीतर तीन विकेट गंवाये. कैगिसो रबाडा ने अयूब को आउट किया जबकि मार्को यानसेन ने मसूद और कामरान गुलाम के विकेट लिये. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को कितने रन का लक्ष्य दे पाता है.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 21:54 IST



Source link

x