SA20 लीग में दिखी एल क्लासिको की टक्कर, MI की टीम ने सुपर किंग्स को रौंदा


MI Cape Town

Image Source : SOCIAL MEDIA
एमआई केप टाउन की टीम

SA20 लीग का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला एमआई केप टाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को एमआई की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही एमआई की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांच से भरा रहा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच का हाल कैसा रहा।

कैसा रहा मैच का हाल

एमआई केप टाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इस दौरान टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। एमआई केप के लिए टाउन रीजा हेंड्रिक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में दो विकेट झटके।

MI का दमाकेदार रनचेज

एमआई केप टाउन को इस मुकाबले में जीत के लिए 173 रनों का टारगेट मिला था। उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ 15.5 ओवर में चेज कर लिया। एमआई ने इस दौरान अपने सिर्फ तीन विकेट खोए। एमआई की ओर से रयान रिकेल्टन ने 39 गेंदों पर 89 रन बनाए। उनकी दमदार पारी के कारण उन्होंने 16 ओवर के अंदर ही इस टारगेट को चेज कर लिया। इस मुकाबले में मिली जीत के कारण उनका नेट रन रेट काफी अच्छा हो गया है। उनकी अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें

ODI सीरीज में कोहली के पास सचिन को पीछे करने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रनों की जरूरत

U19 वूमेन्स वर्ल्ड का धमाकेदार आगाज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत से खाता

Latest Cricket News





Source link

x