Sai Ali Khan Attack his Sister Saba Pataudi thanked unsung heroes Jeh Nanny Female staff of house
Sai Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी को देर रात उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें उन्हें कई चोटें आईं. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वहीं अस्पताल में सैफ की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई. पांच दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद सैफ बीते दिन घर लौट आए. एक्टर अब पहले से काफी बेहतर हैं. वहीं सैफ की बहन सबा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने घर के गुमनाम नायकों का आभार जताया और कहा कि आप हमारे हीरो हैं.
सैफ की बहन सबा ने ‘गुमनाम नायकों’ को किया थैंक्यू
बता दें कि सैफ अली खान की बहन सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पोस्ट में अपने भाई की हेल्थ का अपडेट शेयर किया था. वहीं अब सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक फोटो कोलाज को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, “आप हमारे हीरो हैं! गुमनाम नायक, जिन्होंने सचमुच उस समय अपना काम किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी!”
सबा ने सभी का आभार जताते हुए आगे लिखा, “आप दोनों के साथ ही उन सभी लोगों को ब्लेसिंग, जिन्होंने मेरे भाई को उसके परिवार में सुरक्षित रखने में योगदान दिया.”
सबा ने सैफ की हेल्थ का अपडेट भी किया था शेयर
सबा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने भाई सैफ का हेल्थ अपडेट दिया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया था कि सैफ काफी पॉजिटिव हैं और लगातार रिकवर कर रहे हैंय उन्होंने लिखा था, “भाई से मिलकर और उनके साथ टाइम बिताकर काफी अच्छा लगा. मैं खुश हूं कि भाई काफी पॉजिटिव हैं और पिछले दो दिनों से लगातार तेजी से रिकवर हो रहे हैं.”
सबा की उंगली में भी हुआ फ्रैक्चर
पोस्ट में सबा ने यह भी बताया था कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है.उन्होंने लिखा था, “आज मेरी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है तो मुझे एहसास हुआ है कि कैसे तुम्हें (सैफ अली खान) और अब्बा को क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लगती थी,“ नोट के साथ सबा ने हाथ में बैंडेज लगी तस्वीर भी साझा की थी. बता दें, सैफ अली की दो बहनें हैं, सबा पटौदी और सोहा अली खान है.
सैफ बीते दिन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
वहीं, सैफ हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान पहली बार मीडिया और फैंस के सामने आए और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया.गाड़ी से उतरे अभिनेता व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए, जहां सुरक्षा के मद्देनजर उनके पास पुलिसकर्मी खड़े दिखे. बता दें कि 16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं.अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: डिस्चार्ज होने के बाद सैफ करेंगे एक महीने तक बेड रेस्ट, जिम बंद, शूटिंग भी रुकी, डॉक्टर ने दी ये हिदायत