sai sudarshan tnp ipl 2023 Lyca Kovai Kings vs IDream Tiruppur Tamizhans | IPL के बाद इस खिलाड़ी ने बरपाया कहर, 12 गेंद पर जड़ दिए 58 रन
आईपीएल 2023 के बाद जहां एक ओर सीनियर खिलाड़ी विश्व टेस्टचैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए, वहीं युवा प्लेयर्स ने अब बाकी टूर्नामेंट में खेलना शुरू कर दिया। अब भारत में टीएनपीएल यानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग शुरू हो गया है। इस बीच आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले खिलाड़ी ने एक बार फिर से तहलका सा मचा दिया है। इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि केवल 12 ही गेंद पर इसने 58 रनों की पारी खेलकर सनसनी सी फैला दी।
साई सुदर्शन ने 45 गेंद पर खेली थी 86 रन की पारी
टीएनपीएल में साई सुदर्शन ने 45 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के और आठ छक्के आए। उनका स्ट्राइक रेट 191 से भी ज्यादा का रहा। यानी साई सुदर्शन ने 12 ही गेंद पर 58 रन ठोक दिए। वे अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर खेलने के लिए जहां वे अक्सर आईपीएल में भी खेलने के लिए अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 के फाइनल में जब हार्दिक पांड्या की टीम फाइनल में पहुंची थी और उसका सीएसके से मुकाबला था, तब भी उनके बल्ले से एक धांसू पारी खेली थी। उन्होंने फाइनल में 47 गेंद पर 96 रन उन्होंने बनाए हैं। वहां उन्होंने छह छक्के और आठ चौके लगाए थे। वहां उनका स्ट्राइक रेट 204 से भी ज्यादा का रहा।
साई सुदर्शन की टीम ने जीता 60 रन से मुकाबला
साई सुदर्शन की पारी की बदौलत उनकी टीम ने टीएनपीएल में सात विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। वहीं दूसरी टीम सभी विकेट खोकर दस विकेट पर 109 रन बनाए। ऐसे में साई सुदर्शन की टीम 60 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। अभी तो टीएनपीएल की शुरुआत हुई है और आने वाले वक्त में कुछ और रोचक पारियां और बड़े मैच होते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस बीच जब टीम इंडिया करीब एक महीने तक कोई भी सीरीज नहीं खेलेगी, तब टीएनपीएल के मैच भारतीय फैंस के लिए खेल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।