Saif ali khan attacked how dangerous hexa blade can be by which intruder attacked saif ali khan
Saif Ali Khan Attacked: छोटे नवाब के नाम से फेमस बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर कल यानी 16 जनवरी की सुबह एक हमलावर घुस आया. चोरी की नीयत से घर में घुसे इस हमलावर ने पहले सैफ अली खान के घर की नौकरानी पर हमला किया. और बाद में जब सैफ अली खान बीच बचाव के लिए आए. तो उस हमलावर ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर भी हमला कर दिया. हमले में सैफ अली खान की बाईं कलाई, उनकी छाती और उनकी पीठ पर जख्म आए. बता दें यह हमला हेक्सा ब्लेड से किया गया था. कितना खतरनाक होता है हेक्सा ब्लेड. चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: जिद के लिए देश छोड़ने वाली इस महिला से ताल्लुक रखते हैं सैफ, पूरे फैमिली ट्री में भोपाल से पटौदी तक का कनेक्शन
हेक्सा ब्लेड से किया गया सैफ पर हमला
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान कल रात अपने परिवार के साथ वक्त बताने के बाद रोज की तरह सो गए थे. लेकिन तभी उन्हें अपने कमरे के बाहर कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी. वह बाहर गए तो उन्होंने देखा कि एक हमलावर उनके घर की हाउस हेल्प पर हमला कर रहा है. सैफ अली खान बीच बचाव के लिए आगे बढ़े तो हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया. हमलावर ने हेक्सा ब्लेड से सैफ अली खान के शरीर पर वार किए. जिसमें सैफ काफी घायल हो गए. इसके बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में लीलावती अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां उनका ऑपरेशन किया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: अगर कोई बच्चा मंगल ग्रह पर पैदा हुआ तो क्या होगा, वह पृथ्वी पर जन्मे बच्चे से कितना होगा अलग?
कितना खतरनाक होता है हेक्सा ब्लेड?
समान्य तौर पर जो चाकू होते हैं. वह अलग तरह के होते हैं. वहीं अगर हेक्सा ब्लेड की बात की जाए तो एक धारदार हथियार होता है. जिसमें 6 ब्लेड होती हैं. यह बहुत तेज और बहुत घातक होता है. इसका उपयोग आत्मरक्षा या हमला करने के लिए किया जाता है. क्योंकि इसकी डिजाइन थोड़ी अलग होती है. जिस वजह से हमला करते हैं. तो गंभीर घाव होता है.
क्योंकि इसमें बहुत सारी धारियां होती हैं. तो एक बार हमला करने पर यह कई जगह कट और घाव छोड़ सकता है. हमलावर ने जब सैफ अली खान पर हमला किया तो सैफ अली खान की पीठ में इसका कुछ हिस्सा भी रह गया था. जिसे ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: 31 जनवरी तक यूपी-दिल्ली में किस-किस दिन रहेगा ड्राई डे? यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट