Saif Ali Khan attacker climbed 12th floor pipe entered actor flat through a bathroom window


बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है. पुलिस ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया है कि सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला और बस स्टॉप पर जाकर सो गया था. 

आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस ने कई सारे राज खोले हैं. पुलिस ने बताया है कि आखिरी उसकी सैफ के घर में एंट्री कहां से और कैसे हुई. साथ ही यह भी बताया है कि वो चाकू मारने के बाद किस रास्ते भाग निकला.

पुलिस ने ये भी बताया है कि आरोपी घटना वाले दिन सुबह सात बजे तक बांद्रा में था और वहां एक बस ‘स्टॉप’ पर सोया था. 

  • कौन है सैफ का हमलावर
    मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को आज दिन में निकटवर्ती ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है जिसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था.

किस इरादे से सैफ के घर में घुसा था हमलावर

  • पुलिस ने कहा कि वह 16 जनवरी को तड़के चोरी के इरादे से बांद्रा में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में स्थित बॉलीवुड स्टार के फ्लैट में घुसा था.
  • अधिकारी ने कहा, ‘‘वह घटना के बाद 16 जनवरी की सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया हुआ था. बाद में वह ट्रेन में सवार हुआ और वर्ली (मध्य मुंबई) पहुंचा.’’

सैफ के घर में हमलावर की एंट्री कैसे हुई, पुलिस ने बताया

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच में पाया गया है कि वह सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़कर गया, फिर ‘डक्ट’ क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां लगी पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा और बाथरूम की खिड़की के माध्यम से अभिनेता के फ्लैट में घुस गया. फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे अभिनेता के स्टाफ ने देखा लिया. इसके बाद घटनाक्रम शुरू हुआ जिसकी परिणति हमले के रूप में हुई.’’

  • सैफ के हमलावर ने मांगे थे एक करोड़
    अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने घर की एक घरेलू सहायिका (आया) के साथ बहस करना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपये की मांग की. उन्होंने कहा कि हंगामा सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचे और उन्होंने उसे सामने से पकड़ लिया.

फ्लैट बंद किया, फिर भी भाग गया हमलावर

पुलिस अधिकारी ने डिटेल्स देते हुए ये भी बताया कि सैफ अली खान को देखते ही आरोपी घबरा गया. पुलिस के मुताबिक, ”आरोपी चौंक गया और उसने खान की पीठ में चाकू से हमला कर दिया. बाद में खान ने यह सोचकर फ्लैट बंद कर दिया कि आरोपी अंदर फंस गया है. हालांकि, आरोपी उसी क्षेत्र से भागने में सफल रहा जहां से वह घुसा था. हमने उसके बैग से एक हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामग्री बरामद की है.’’

अधिकारी ने बताया कि इन चीजों से पुलिस को संदेह होता है कि उसका आपराधिक इतिहास हो सकता है.

अधिकारी ने कहा कि टेलीविजन पर प्रसारित खबरों और सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी पोस्ट देखने के बाद ही आरोपी को पता चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है.

इस बीच एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि शहजाद को भागने का समय मिल गया क्योंकि बांद्रा पुलिस थाने का एक जांचकर्मी खान की इमारत के सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) लेकर चला गया और इसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के साथ साझा नहीं किया गया.

Saif Ali Khan पर हमला के बाद खर्राटे मारकर सो रहा था 'चाकूबाज', फ्लैट में कैसे घुसा, कैसे भागा, खुल गए सारे राज

इससे पहले दिन में, पुलिस ने कहा कि शहजाद दक्षिणी बांग्लादेश के झालोकथी, जिसे झालाकाथी भी कहा जाता है, का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले पांच महीने से मुंबई में था और इस दौरान उसने एक ‘हाउसकीपिंग एजेंसी’ सहित कई जगह छोटे-मोटे काम किए.

 

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (गंभीर चोट पहुंचाने या हत्या के इरादे से चोरी या डकैती), 331 (4) (घर में तोड़फोड़) और अन्य अपराधों के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है.

अधिकारी ने कहा कि इस बात की विस्तृत जांच शुरू हो गई है कि वह अवैध रूप से देश में कैसे दाखिल हुआ, उसके पास किस तरह के दस्तावेज हैं और उसने उन्हें कैसे हासिल किया.

आज दोपहर बांद्रा की अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अदालत ने कहा कि इस मामले में पुलिस की अंतरराष्ट्रीय साजिश की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता. पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और वारदात के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है.

पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उसे यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से तो नहीं है.

सैफ (54) पर बृहस्पतिवार को बांद्रा में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में घुसकर हमलावर ने उन पर चाकू से किए वार किए थे. इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी चार-पांच घंटे तक सर्जरी की गई.

 



Source link

x