Saif Ali Khan connection with Bhopal Nawab and Pataudi-Bhopal Nawab family tree


पटौदी खानदान के 10वें नवाब और मशहूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान खुद पर हुए हमले के बाद से चर्चा में हैं. रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर उनके ही घर पर हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनका इलाज चल रहा है. 

सैफ अली खान पटौदी रियासत से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि, उन्हें ‘भोपाल नवाब’ भी कहा जाता है. दरअसल, सैफ अली खान की दादी और पटौदी रियासत के आखिरी नवाब इफ्तिख़ार अली खान ऑफ़ पटौदी की पत्नी साजिदा सुल्तान का संबंध भोपाल के नवाबों से था. वह भोपाल रियासत की शहजादी गौहर खान, यानी आबिदा सुल्तान की छोटी बहन थीं. आइए जानते हैं भोपाल के नवाबों और पटौदी खानदान के कनेक्शन के बारे में… 

सुल्तान पैलेस में हुआ था आबिदा सुल्तान का जन्म

सैफ अली खान की दादी साजिदा सुल्तान की बड़ी बहन शहजादी आबिदा सुल्तान का जन्म भोपाल के सुल्तान पैलेस में 28 अगस्त, 1913 में हुआ था. इस समय भोपाल रियासत में नवाब आबिदा और साजिदा की दादी सुल्तान जहां का शासन था. सुल्तान जहां ने 1926 में भोपाल रियासत को अपने सबसे छोटे बेटे हमीदुल्लाह खान को सौंप दिया था और 1930 में उनका इंतकाल हो गया. 

आबिदा खान थीं अगली उत्तराधिकारी

भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान की बेटी आबिदा सुल्तान रिसासत की अगली उत्तराधकारी थीं. वह हथियार चलाने से लेकर घुड़सवारी तक करना जानती थीं. यहां तक कि उन्हें प्लेन उड़ाने का भी शौक था. आबिदा सुल्तान बॉम्बे फ्लाइंग कल्ब से भारत की लाइसेंस प्राप्त पायलट बनने वाली तीसरी मुस्लिम महिला भी थीं. नवाब हमीदुल्लाह खान शहजादी आबिदा सुल्तान को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए प्रशिक्षण थी दे रहे थे. हालांकि, पिता हमीदुल्लाह खान द्वारा दूसरी शादी किए जाने से उनकी बेटी आबिदा नाराज हो गईं और सबकुछ छोड़कर लंदन चली गईं.

देश छोड़कर चली गई थीं पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद हिंदू-मुस्लिम दंगे बढ़ गए थे, जिससे आबिदा सुल्तान को काफी दुख पहुंचा और उन्होंने सबकुछ छोड़कर पाकिस्तान जाना उचित समझा. आबिदा सुल्तान ने अक्टूबर, 1950 को कराची पहुंची और वहीं रहने लगीं. आबिदा के इकलौते बेटे और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान बताते हैं कि 4 फरवरी 1969 को भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान का निधन होने के बाद आबिदा खान को वापस भारत आने की पेशकश की गई थी. हालांकि, शहजादी आबिदा सुल्तान ने भोपाल रियासत को अपनी छोटी बहन साजिदा सुल्तान के हवाले कर दिया और भारत न लौटने का फैसला किया. बाद में साजिदा सुल्तान के शादी मशहूर क्रिकेटर व पटौदी रियासत के आखिरी नवाब इफ्तिखार अली खान से हुई. नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी रियासत के आखिरी नवाब थे. वह सैफ अली खान के दादा व नवाब मंसूर अली खान उर्फ टाइगर के पिता थे.

भोपाल के नवाबों की प्रॉपर्टी पर सैफ का कितना हक?

साजिदा सुल्तान के साथ शादी के बाद सैफ अली खान के दादा नवाब इफ्तिखार अली खान भोपाल नवाब की संपत्तियों की देखरेख करते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शहर में भोपाल नवाबों की हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. वर्तमान में भोपाल और इसके आसपास की संपत्तियों पर विवाद चल रहा है. सैफ अली खान की बहन सबा अली खान औकाफ-ए-शाही ट्रस्ट की प्रमुख ट्रस्टी हैं, जो इन विवादों को देखती हैं. यह ट्रस्ट 1200 करोड़ करोड़ रुपये का प्रबंधन करता है. इसमें भोपाल में कई संपत्तियां शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: अपने घर की सिक्योरिटी पर कितना पैसा खर्च करते हैं सैफ अली खान? होश उड़ाने के लिए काफी है नंबर्स



Source link

x