Saif Ali Khan Does Not Get Pocket Money In Childhood He Married 12 Years Older Than 10 Years Younger Actress
[ad_1]

बॉलीवुड के नवाब को पहचाना क्या, पूरा खानदान है सुपरस्टार
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर आए दिन फिल्मी सितारों के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कुछ सितारों को पहचानने में 1 मिनट भी नहीं लगता लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार के बचपन को देखकर उन्हें पहचान पाना किसी चैलेंज से कम नहीं होता. बॉलीवुड के एक ऐसे ही सितारे की बचपन की तस्वीर से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. अगर इन्हें पहचानने में मुश्किल हो रही है तो आपको हिंट के लिए बता देते हैं कि रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने इस एक्टर ने 12 साल बड़ी एक्ट्रेस से शादी रचाई थी. फिर दूसरी शादी 10 साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर से की. तो चलिए दिमाग पर जोर डालिए और बताइए शर्मिला टैगोर के पास खड़ा आखिर यह छोटा सा बच्चा है कौन.
यह भी पढ़ें
12 साल बड़ी फिर 10 साल छोटी एक्ट्रेस से की शादी
अगर इतना सोचने के बावजूद आप इस एक्टर को पहचान नहीं पाए हैं, तो आपको बता दे सफेद कलर के कुर्ता पजामे पहले शाही मुस्कुराहट से किसी का भी दिल जीत लेने वाला ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान हैं. इस तस्वीर में मंसूर अली खान पटौदी और उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर और छोटी से साफ नजर आ रहे हैं.पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान किस तस्वीर पर अगर गौर फरमाएंगे तो आपको तैमूर में सैफ की साफ झलक दिखाई देगी. आपको बता दें कि सैफ अली खान ने अपने करियर के पीक पर खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली थी. हालांकि 13 साल बाद दोनों रिश्ते में दरार आ गई और दोनों की ही राहें अलग हो गई. फिर सैफ ने 10 साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर का हाथ थाम लिया.
नवाबी होने के बाद भी इस चीज के लिए तरसे
सैफ अली खान की पर्सनालिटी या फिर उनका नाम जेहन में आते ही नवाब शब्द अपने आप जुड़ जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने और नवाबों जैसी जिंदगी जीने के बावजूद बचपन में सास को इस चीज के लिए तरसना पड़ता था. सैफ अली खान एक इंटरव्यू में जिक्र करते हुए बताया था की उनकी परवरिश बिल्कुल एक सामान्य बच्चे की तरह की गई. बचपन में उन्हें ना के बराबर पॉकेट मनी दी जाती थी यहां तक कि उनके पड़ोस के बच्चे कौन से ज्यादा पॉकेट मनी मिलती थी. सैफ अली खान ने 1993 में फिल्म ‘परंपरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि अक्षय कुमार और काजोल के साथ आए फिल्म दिल्लगी के बाद सैफ अली खान पॉपुलर हुए. तब से लेकर अब तक सैफ अली खान के खाते में कई हिट फिल्में दर्ज है यही नहीं इन दिनों ओटीटी की दुनिया में भी सैफ धमाल मचा रहे हैं.
[ad_2]
Source link