Saif Ali khan Statement: ‘करीना भी साथ में थी…’ पुलिस ने देर रात की पूछताछ, तो सैफ अली खान ने बताई एक-एक डिटेल


Last Updated:

सैफ अली खान पर बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद ने हमला किया. पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अब पीड़ित सैफ से भी पूछताछ की. सैफ ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कर पूरी घटना की डिटेल प…और पढ़ें

Saif Ali khan Statement: 'करीना भी साथ...' सैफ ने पुलिस को बताई एक-एक डिटेल

सैफ अली खान ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @actorsaifalikhan)

मुंबई. सैफ अली खान ने अस्पताल से घर पहुंचने के 2 दिन बाद मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया है. मुंबई पुलिस की एक टीम गुरुवार देर रात सैफ के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ ने कहा, “16 जनवरी को रात करीब 2.30 से 2.40 के बीच काफी शोर शराबा सुनाई दिया. मैं 12 मंजिल में अपने कमरे में था, करीना भी साथ में थी. आवाजें सुन कर मैं नीचे 11 मंजिल पर गया, जहां मेरे बच्चे और उनके केयर टेकर साथ में रहने है. मैंने देखा कि जहांगीर के कमरे से आवाजें आ रही है, मैं वहा पहुंचा तो देखा कि जहांगीर की केयर टेकर और एक अनजान आदमी के बीच जोर जोर से बाते हो रही है.”

सैफ अली खान के बयान के मुताबिक, सैफ और उनकी पत्नी करीना अपने बेडरूम में थे, जबकि उनका बेटा तैमूर एक नर्स के साथ दूसरे कमरे में था. उनका छोटा बेटा जहांगीर स्टाफ नर्स एलियाम्मा फिलिप और एक अन्य हाउस स्टाफ के साथ एक अलग बेडरूम में था, जब फिलिप ने हमलावर को देखा.

Saif Ali Khan MLC: सैफ अली खान को 6 नहीं, 5 जगह लगी थीं चोटें, पीठ से बड़ी गर्दन पर 15cm की इंजरी, देखें रिपोर्ट

सैफ अली खान ने आगे कहा, “आदमी के पास चाकू था, मुझे अपने बेटे की जान का खतरा था, इसलिए मैने कुछ भी नहीं सोचा और उससे पकड़ने की कोशिश की. कुछ समय तक मैं उसे पकड़ा रहा, पर अचानक उसने मुझ पर चाकुओं से हमला कर दिया. मेरे पीठ, गले और हाथों पर हमला किया. “

सैप अली खान ने किसी तरह किया अटैकर को ओवर पावर

सैफ अली खान ने आगे कहा, “जब तक केयर टेकर मेरे बच्चे को लेकर कमरे से बाहर निकली, किसी तरह से मैने उसे ओवर पावर करने की कोशिश की, और उसे उसी रूम में बंद कर दिया. खून ज्यादा निकल रहा था, करीना और बच्चे डर गए थे. उसके बाद मुझे हॉस्पिटल लाया गया.”

अस्पताल से लौटने के बाद  सैफ अली खान को पता चला 1 करोड़ का मामला

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सैफ ने कहा कि वह और करीना फिलिप की चीख और जहांगीर के रोने की आवाज सुनकर बेडरूम से बाहर आए. उन्होंने अटैकर को फिलिप पर हमला करते देखा. इसलिए उसने उस पर हमला किया और उसे पकड़ लिया. हमालवर ने भागने के लिए उसे चाकू मार दिया. अस्पताल से लौटने के बाद, सैफ को फिलिप से पता चला कि अटैकर ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी.”

homeentertainment

Saif Ali khan Statement: ‘करीना भी साथ…’ सैफ ने पुलिस को बताई एक-एक डिटेल



Source link

x