SAIL Steel Plant Recruitment 2023 Apply For Bumper Posts At Igh.sailrsp.co.in
SAIL Steel Plant Trainee Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार सेल में ट्रेनी के बम्पर पद पर भर्ती होगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट igh.sailrsp.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए 202 रिक्त पद को भरा जाएगा. अभियान के तहत मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनी के 100 पद, क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनी के 20 पद, एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनी के 40 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर/ मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनी के 10 पद, टेक्निशियन ट्रेनी के 10 पद, फार्मासिस्ट ट्रेनी के 3 पद, अस्पताल प्रशासन ट्रेनी के 7 पद, सहायक ट्रेनी के 5 पद, एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनी के 2 पद और रेडियोग्राफर ट्रेनी के 5 पद भरे जाएंगे.
Table of Contents
ये है योग्यता
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए. इस अभियान के लिए मैट्रिक्स/ 10+2/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ बीफार्मा/ डीफार्मा/ बीबीए/ एमबीए/ बीपीटी आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है.
ये होगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी. चयनित उम्मीदवार को पद के अनुसार 7000, 9000, 11000, 12000, 15000 एवं 17000 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती टैब में जाएं.
- अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार डिटेल्स दर्ज करें.
- अब फॉर्म सबमिट करें.
यह भी पढ़ें- JNVST Admission 2024: क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल, इस लिंक से कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI