Salaar Trailer Prabhas Solid Look Glimpse Viral Fans Said Now Record Will Make – सालार के ट्रेलर से पहले दिख गई प्रभास के सॉलिड लुक की झलक, फैंस बोले
नई दिल्ली:
केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें प्रभास, मीनाक्षी चौधरी, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की एनिमल के धूम धड़ाके के बीच सालार पार्ट 1 सीजफायर का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा है. इसी बीच सालार से प्रभास के लुक की पहली फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
MASSIVE DESTRUCTION LOADING 🔥🔥🔥 #Salaarpic.twitter.com/tqShR0gFN6
— (@UrsVamsiShekar) November 30, 2023
यह भी पढ़ें
वामसी शेखर नाम के एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें प्रभास ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके दमदार लुक को देख फैंस भी कह रहे हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी.