salman khan deer hunting case bishnoi samaj is ready to forgive actor but on this condition


Salman Khan Deer Hunting Case: सलमान खान इन दिनों अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब एक्टर को लेकर खबर है कि बिश्नोई समाज उन्हें माफ करने के लिए तैयार हो गया है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने बिश्नोई समाज से एक्टर को माफ करने की अपील की थी.

दरअसल साल 1998 में सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था. अब 27 साल बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि उनका समाज सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार है. 

इस शर्त पर सलमान खान को माफ करेगी बिश्नोई समाज
बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का एक बयान सामने आया है. इसमें वे कहते हैं- ‘सोमी अली ने जो माफी मांगी है वो कोई मायने नहीं रखती है. इस तरह से तो पहले राखी सावंत ने भी माफी मांगी थी. लेकिन जो आरोपी है, सलमान खान वो खुद समाज को प्रस्ताव दे कि मैं माफी मांगना चाहता हूं. फिर वे मंदिर के सामने आकर माफी मांगे और समाज उसे माफ कर सकता है.’

बिश्नोई समाज के अध्यक्ष ने बताया नियम
बूड़िया ने आगे कहा- ‘हमारे 29 नियमों में एक नियम है क्षमादय हृदय, इसमें हमारे बड़े-बड़े महंत, साधु, नेतागण, बिश्नोई समाज के प्रमुख पंच और यूथ सब मिलकर विचार करके उन्हें माफ कर सकते हैं. लेकिन उन्हें मंदिर के सामने आकर शपथ लेकर कहना होगा कि ऐसा गलत काम कभी नहीं करूंगा और मैं हमेशा पर्यावरण और वन्य जीवों की रक्षा करूंगा. ऐसा होता है तो विचार किया जा सकता है.’

लॉरेंस बिश्नोई ने इस वजह से दी थी जान से मारने की धमकी
बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज की नाराजगी के चलते ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ समय पहने लॉरेंस ने भी सलमान खान से बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: कौन हैं ‘हीरामंडी’ में ‘यंग मल्लिकाजान’ बनने वाली एक्ट्रेस? ‘लापता लेडीज’ की पुष्पा से है खास कनेक्शन



Source link

x