Salman Khurshid Said- Alliance Is Possible, BJP Leader Said- Photo-Op – सलमान खुर्शीद ने कहा- गठबंधन संभव, बीजेपी नेता ने कहा- Photo-Op
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन बनाने के लिए पार्टी के पास सभी विकल्प मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि 20-21 पार्टियां 23 जून को पटना में बैठक करेंगी और गठबंधन की संभावना पर चर्चा करेंगी कि कौन इसका हिस्सा हो सकता है और कौन इसके लायक नहीं है.
यह भी पढ़ें
एनडीटीवी के कॉन्क्लेव ‘उम्मीदों का प्रदेश-उत्तर प्रदेश’ में खुर्शीद ने कहा, ‘अभी नहीं कह सकते कि किस तरह का गठबंधन बनेगा, लेकिन मकसद सिर्फ लोकतंत्र को बचाना है.’
हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गठबंधन बनाने पर सलमान खुर्शीद की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, कि कुछ भी काम नहीं आएगा.
त्रिवेदी ने पटना में आगामी समय में होने वाली बैठक को लेकर photo-op यानी Photo Opportunity का संदर्भ देते हुए कहा, “2018 के चुनाव के बाद भी सभी की तस्वीरें ली गई थीं. विपक्षी एकता का यह तरीका है, यह बहुत पुराना है.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी. इसमें विपक्ष के नेता लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे.