Sam Bahadur Office Collection Day 1 Vicky Kaushal Sam Bahadur Will Earn So Much At First Day Will Broke Own Film Records
नई दिल्ली:
Sam Bahadur Office Collection Day 1: विक्की कौशल की सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका रिव्यू पहले ही कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए दे दिया है. वहीं फैंस भी पॉजीटिव रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन पहले दिन फिल्म कितना कमाई करती है यह देखना दिलचस्प है क्योंकि रणबीर कपूर की एनिमल भी सैम बहादुर साथ ही में एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें
सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विक्की कौशल की सैम बहादुर पहले दिन 6 करोड़ की कमाई करेगी. जबकि फिल्म का बजट केवल 55 करोड़ का है. वहीं विक्की कौशल की साल 2023 में रिलीज हुई बाकी दो फिल्में जरा हटके जरा बचके और द ग्रेट इंडियन फैमिली की बात करें तो पहले दिन फिल्म से कम देखने को मिली है.
मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो गई है. सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में विक्की कौशल, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, गोविंद नामदेव और मोहम्मद जीशान अय्यूब लीड रोल में हैं.