Samajwadi Party To Give Ticket To Imam Of Delhi Parliament Street Jama Masjid On Rampur Seat – रामपुर सीट पर दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट की जामा मस्जिद के इमाम को टिकट देने की तैयारी में समाजवादी पार्टी
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट पर स्थित जामा मस्जिद के इमाम को प्रत्याशी बना सकती है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मोहीबुल्लाह नदवी रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. आज़म खान की सीट रामपुर पर पहले तेज प्रताप यादव और फिर डॉ. एसटी हसन का नाम चर्चा में आया था. माना जा रहा था कि दोनों में से किसी एक को पार्टी यहां से उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि, अब सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि इस सीट से समाजवादी पार्टी इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बना सकती है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि मंगलवार को डॉ. एसटी हसन को मुरादाबाद से रामपुर भेजने की खबर फैलने के बाद मुरादाबाद में सपा समर्थकों ने काफी हंगामा किया था. वहीं रामपुर में भी अखिलेश यादव के न लड़ने पर समाजवादी पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार करने का दावा किया था. इसके बाद अब मौलाना पर दांव खेलकर समाजवादी पार्टी सभी विरोध खत्म करने की कवायद में लग गई है.
रामपुर सीट से फिलहाल कौन है सासंद
रामपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. 2014 में इस सीट से बीजेपी के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें इस सीट से 3,58,616 वोट मिले थे, जबकि SP नेता नसीर अहमद 3,35,181 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि, 2019 में इस सीट से समाजवादी पार्टी के आज़म खान ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद 2022 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने यहां जीत दर्ज की थी. इतना ही नहीं बीजेपी ने एक बार फिर इस सीट से घनश्याम लोधी को ही टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, चिराग पासवान होली बाद करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा
यह भी पढ़ें : अपने विरोधियों पर झूठे मामले दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है भाजपा : अखिलेश यादव