Samantha Ruth Prabhu Recovery From Chikungunya Taking Red light therapy share post


Samantha Ruth Prabhu Recovery From Chikungunya: सामंथा रुथ प्रभु साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने ओटीटी पर भी कई शानदार सीरीज में अपना दम दिखाया है. इन सबके बीच एक्ट्रेस हाल ही में बीमार हो गई थी. दरअसल सामंथा को चिकनगुनिया हो गया था. फिलहाल एक्ट्रेस रिकवर कर रही हैं और उन्होंने एक पोस्ट कर खुलासा किया है कि वे कौन सी थेरेपी से ठीक हो रही हैं.

सामंथा चिकनगुनिया से हो रहीं ठीक
सामंथा रुथ कई दिन चिकनगुनिया से जूझने के बाद अब ठीक होने की राह पर हैं. एक वायरल बीमारी है जिसकी वजह से जॉइंट्स में काफी पेन और थकान हो जाती है. एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में, सामंथा ने रेड लाइट थेरेपी रूम के पास अपनी एक हैप्पी तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने काफी प्यारी लग रही हैं. इस फोटो के साथ सामंथा ने कैप्शन में लिखा, “मेरे जॉइंट अभी इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते.” ये थेरेपी चिकनगुनिया के लंबे समय तक रहने वाले प्रभाव से राहत पाने के उनके हॉलिस्टिक अप्रोच का हिस्सा है.

Samantha Ruth Prabhu ने चिकनगुनिया से ठीक होने के लिए कौन सी ली थी थेरेपी, एक्ट्रेस ने पोस्ट में किया खुलासा

बता दें कि  कुछ ही दिन पहले सामंथा ने जिम में कसरत करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि जोड़ों के दर्द के बावजूद चिकनगुनिया से उबरना “बहुत मजेदार” था.

सामंथा को साल 2022 में मायोसिटिस का पता चला था
बता दें कि सामंथा को पिछले साल भी अपनी हेल्थ से जुड़े इश्यू से लड़ते देखा गया था. दरअसल साल 2022 में, उन्हें मायोसिटिस का पता चला था. ये एक ऑटोइम्यून स्थिति होती है जो मांसपेशियों की ताकत को प्रभावित करती है. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ इश्यू और इसके चलते लाइफ और करियर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में खुलकर बात करती रही हैं.

सामंथा वर्क फ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा को आखिरी बार स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में देखा गया था. वह जल्ह ही ‘रक्त ब्रह्माण्ड’ में आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल और वामीका गब्बी के साथ नजर आएंगीं. इसके अलावा, वह प्रोजेक्ट ‘मां इंति बंगाराम’ के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत करेंगी. इसमें वे एक अग्रेसिव रोल करती दिखेंगी.

 

ये भी पढ़ें:-धर्मेंद्र-हेमा मालिनी से शर्मिला-मंसूर तक, जब प्यार की खातिर इन सितारों ने बदल लिया था धर्म

 



Source link

x