Sambhal Shahi Jama Masjid: शाही जामा मस्जिद सर्वे पर संभल बना युद्ध का मैदान, 3 युवकों की मौत, SP का गनर घायल – Sambhal Shahi Jama Masjid Survey Violence 3 Young Man Died SP Gunner Injured DGP Prashant Kumar Action


संभल. उत्‍तर प्रदेश की संभल की शाही जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर रविवार को सर्वे का काम शुरू किया गया था. सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. फिर हिंसा का दौर शुरू हो गया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. गोलियां भी चलाई गईं और आगजनी भी हुई. इस हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई. एसपी का गनर भी इस हिंसा का शिकार हो गए. वह घायल बताए जा रहे हैं. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और कुछ छर्रे पुलिसकर्मियों को भी लगे हैं. दीपा सराय इलाका हिंसा का केंद्र रहा.

मुरादाबाद डिवीजन के कमिश्‍नर आंजनेय कुमार सिंह ने संभल में कहा कि इस मामले में उपद्रवियों के दो तीन समूह थे, जो लगातार गोलीबारी कर रहे थे. पुलिस प्रशासन ने सर्वे करने आई टीम को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला है. उन्होंने बताया कि उपद्रव करने वालों में एक ग्रुप के लोग नखासा में चले गये और पथराव शुरू कर दिया. कमिश्‍नर ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने इन सभी भगाया. उन्होंने बताया कि इस हिंसा में 20 से 25 वर्ष के बीच की उम्र के तीन लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नोमान के रूप में हुई है.

SDM के टूटे पैर, एसपी का पीआरओ को लगी गोली
डिविजनल कमिश्‍नर ने कहा कि इस हिंसा, गोलीबारी और पथराव में एसपी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पैर में गोली लगी है, जबकि SDM का पैर टूट गया है. उन्होंने कहा कि सीओ को भी छर्रे लगे हैं. कमिश्‍नर ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. आयुक्‍त ने कहा कि पथराव में शामिल दो महिलाओं को पकड़ा गया है और लगभग 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हिंसा की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगाने की भी कोशिश की. बता दें कि निचली अदालत के आदेश पर मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव है.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 18:02 IST



Source link

x