Sambhal Temple News: संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर की प्रतिमा और कुएं की होगी कार्बन डेटिंग, DM-SP ने टेका मत्था



sambhal mandir 2024 12 e5f25091704d465fcadc15bec2b9c388 Sambhal Temple News: संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर की प्रतिमा और कुएं की होगी कार्बन डेटिंग, DM-SP ने टेका मत्था

हाइलाइट्स

संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर में रविवार सुबह हुई पूजा संभल डीएम और पुलिस अधीक्षक ने महादेव मंदिर में टेका मत्था संभल मंदिर में स्थित प्रतिमा और कुएं की होगी कार्बन डेटिंग

रिपोर्ट: सुनील कुमार 

संभल. करीब 46 साल बाद संभल में खोले गए कार्तिकेय महादेव मंदिर में स्थापित प्रतिमा और प्राचीन कुएं की अब कार्बन डेटिंग करवाई जाएगी। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि इसके लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया है. जिलाधिकारी के मुताबिक मंदिर कार्तिकेय महादेव का है. और प्रतिमा एक हजार साल पुरानी बताई जा रही है. साथ ही एक कुंआ भी मिला है, जिसे अमृत कूप बताया जा रहा है. इसके मंदिर के सुरक्षा को लेकर अब सीसीटीवी और कण्ट्रोल बनाया जा रहा है.

बता दें कि रविवार को डीएम और पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई मंदिर पहुंचे और वहां मत्था टेका. जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर के महंत के अनुसार उक्त मंदिर कार्तिकेय का मंदिर है. प्रतिमा एक हजार साल पुरानी है, जिसकी उन्होंने ASI से जांच कराने की बात कही है. मंदिर के पास मौजूद अतिक्रमण को उन्होंने लोगों से स्वंय हटाने को कहा था अन्यथा उसे तोड़ने की चेतावनी दी थी. वहीं कल हुई बिजली चैकिंग के संबंध में बताया कि 49 FIR दर्ज हुई हैं. संभल की गलियों में अतिक्रमण हटाने के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं.  जिसमें 6 बुलडोजर लगेंगे. संभल के दो तालाबों के संबंध में डीएम ने कहा कि तालाब संरक्षित किए जाएंगे वहां मकान बने हैं, जिसे तोड़ा जाएगा. दीपासराय में आज एक घर से  मिले 25 गैस सिलेंडर पर उन्होंने कहा कि जीएसटी की टीम भी अभियान में शामिल है. वहीं संभल के गली मोहल्लों से भी उन्होंने अतिक्रमण हटाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश हो रही… मंत्री आशीष पटेल ने क्यों कर दी इस्तीफे की पेशकश, जानें पूरा मामला

मंदिर सुरक्षा में तैनात भारी पुलिस
पुलिस अधीक्षक किरशन बिश्नोई ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी लगाए गए हैं और कण्ट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर की 24 घंटे निगरानी की जाएगी ताकि असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करें. गौरतलब है कि शनिवार को मंदिर मिला था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसकी साफ-सफाई करवाकर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. रविवार सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात रही.

Tags: Sambhal News, UP latest news



Source link

x