Sambhal Violence: संभल में बुर्का पहने खड़ी थीं 3 महिलाएं, अचानक आ धमकी RAF की फौज, और फिर…
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. जिले भर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा में जरा भी चूक न हो इसके लिए आरएएफ (रैपिट एक्शन फोर्स) को भी तैनात कर दिया है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि शहर में किसी तरह की अशांति न फैल सके. संभल में RAF और UP पुलिस का फ्लैग मार्च का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आरएएफ के साथ पुलिस फ्लैग मार्च करके निकल रही थी, तभी वहां तीन मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहने खड़ी थी.
आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को संभल मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. बढ़ते बवाल को देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज की. हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं एसीपी पीआरओ को गोली लग गई और डिप्टी क्लेक्टर का पैर टूट गया. कई लोग घायल हैं जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल है. हिंसा इतनी बढ़ गई कि इसकी आग लखनऊ तक पहुंच गई.
कंधे पर बैग टांगकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? सच जान अफसरों में मचा हड़कंप
इस हिंसा में जिन चार लोगों की मौत हुई उनकी पहचान नईम, बिलाल, अयान और कैफ के रूप में हुई है. पुलिस ने इस घटना के बाद अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. जिले में माहौल शांत बनाएं रखने के लिए पुलिस के साथ आरएएफ भी लगाई गई है. फिलहाल इलाके में काफी तनाव है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट की सारी सेवाएं बंद हैं. रविवार दोपहए के बाद जब जिले में विवाद शांत हुआ तब पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फिलहाल, संभल जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर 30 नवंबर तक रोक लगा दी है.
Tags: Sambhal News, UP news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 19:37 IST