Samstipur News: दुकानदार ने बकाया ₹500 मांगा तो मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान किया टारगेट
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Samstipur News: अविनाश रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए गांव में ही चौर की ओर निकला था, जहां पहले मनोज दो अन्य लोगों के साथ पहुंचे और उस पर अचानक गोली चला दी. गोली अविनाश के जांघ में जा लगी.
हाइलाइट्स
- बिहार के समस्तीपुर जिले में दुकानदार को मारी गोली.
- बकाया 500 रुपये मांगने पर बदमाशों ने हमला कर दिया.
- घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है.
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 500 रुपये बकाया पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी. मिली जानकारी एक अनुसार समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में मॉर्निंग वाक के दौरान एक फर्टिलाइजर दुकानदार को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामला पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन दक्षणी गांव का है. बदमाशों की गोली से जख्मी हुए दुकानदार की पहचान धमौन दक्षिणी गांव के जीवछ राय का पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है. जख्मी दुकानदार गांव में ही फर्टिलाइजर और बीज की दुकान चलाता है.
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार अविनाश ने बताया कि वह गांव में ही दुकान चलाता है. गांव के ही मनोज राय ने एक महीना पहले उसे खाद की खरीदारी की थी. इसके बाद वह मनोज राय से खाद के बकाए 500 रुपये की मांग लंबे समय से कर रहा था, जिसके कारण कई बार दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. इसी बीच अविनाश रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए गांव में ही चौर की ओर निकला था, जहां पहले मनोज दो अन्य लोगों के साथ पहुंचे और उस पर अचानक गोली चला दी. गोली अविनाश के जांघ में जा लगी.
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तो देखा घटना को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पटोरी थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.
Samastipur,Samastipur,Bihar
February 13, 2025, 10:21 IST