Samsung Galaxy F15 5G With 8GB RAM 128GB Storage Launched in India Check Price Offers – News18 हिंदी


नई दिल्ली. Samsung Galaxy F15 5G को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था. ये फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है. साथ ही इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा भी मिलता है. इस फोन को शुरुआत में दो रैम वेरिएंट्स में पेश किया गया था. अब सैमसंग ने इसके तीसरे रैम वेरिएंट को उतारा है.

Samsung Galaxy F15 5G के नए 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को पहले 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स में उतारा गया था. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 14,499 रुपये रखी गई थी. ग्राहक बैंक ऑफर्स या अपग्रेड बोनस के जरिए 1,000 रुपये की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. ये फोन ब्लैक, वायलेट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 1,799 रुपये में लॉन्च हुआ ये मस्त 4G फोन, बिंदास देख पाएंगे YouTube, UPI पेमेंट भी होगा

Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फओन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड UI 5.0 पर चलता है. इसमें चार तक OS अपग्रेड भी ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा इसमें 5MP और 2MP के भी कैमरे दिए गए हैं. इसका फ्रंट कैमरा 13MP का है. Samsung Galaxy F15 5G की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

Tags: 5G Smartphone, Samsung, Tech news, Tech news hindi



Source link

x