Sanju Samson only played 11 matches in his 2 year career west indies tour will be important | 2 साल में खेलने को मिले सिर्फ 11 मैच, वर्ल्ड कप तो दूर इस खिलाड़ी के करियर पर मंडरा रहा संकट


Team India- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए तैयार है। इस टूर पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी। ये दौरा भारत की एशिया कप और वर्ल्ड कप तैयारियों के नजरिए से काफी अहम रहने वाला है। कई युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका दिया जा सकता है क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन को मौका दिया जाता है या नहीं ये देखना खास रहेगा। ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे विकेटकीपर्स की गैरमौजूदगी में सैमसन को वनडे टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है। लंबे समय से टीम से अंदर-बाहर हो रहे संजू ने अभी तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है। अगर वो वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ लय दिखाते हैं तो कम से कम उनके पास एशिया कप का टिकट कटाने का तो एक चांस होगा। बता दें कि 2021 में वनडे डेब्यू करने वाले सैमसन को अभी तक सिर्फ 11 मैच खेलने का ही मौका मिला है। 

ऐसा रहा है करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं सैमसन के टी20 करियर की बात करें तो 17 टी20 मैचों में उन्होंने 301 रन बनाए है। टी20 मैचों में संजू सैमसन ने केवल एक ही अर्धशतक लगाया है। ऐसे में वेस्टइंडीज टूर पर सैमसन अच्छी लय हासिल करके अपने इंटरनेशनल करियर को बचाना चाहेंगे।

टीम में कई विकेटकीपर्स

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में कई युवा विकेटकीपर्स को देखा जाएगा। संजू सैमसन के अलावा ईशान किशन भी टीम में होंगे। ईशान को बाकी विकेटकीपर्स के मुकाबले ज्यादा मौके मिल सकते हैं। वहीं टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया जा सकता है। जितेश ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x