Sansad LIVE: नेहरू की वजह से आज पीएम हैं मोदी… खरगे का संविधान पर चर्चा के दौरान सरकार पर निशाना
Sansad LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज फिर संविधान पर जोरदार चर्चा के आसार हैं. राज्यसभा में दो दिवसीय चर्चा की शुरुआत आज से हो गई है. कि राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने की. उच्च सदन में बार-बार झूठा कहा जाने पर वित्त मंत्री जयराम रमेश से काफी ज्यादा नाराज हो गई. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं जयराम रमेश से बार-बार मुझे झूठा कहने के लिए लिखित में माफी मांगने की डिमांड करती हूं. मैं झूठ नहीं बोलती हूं.
निर्मला सीतारमण को इसी बीच विपक्ष की तरफ से कहा गया कि झूठा कहना संसदीय है. इसपर वित्त मंत्री ने कहा कि भले ही यह संसदीय है या नहीं, सबसे पहले में चेयर से यह कहना चाहूंगी कि सर मुझे आप पर विश्वास है और आपको इसका ध्यान रखना होगा. झूठ बोलना कांग्रेस के खून में है. इसपर सभापति धनखड़ ने कहा कि हां मैं इसका ध्यान रखूंगा.
इससे पहले दो दिनों तक लोकसभा में इसपर चर्चा हो चुकी है. शनिवार को पीएम मोदी ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया था. आज इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा ले सकते हैं. . उधर, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से संबंधित दो विधेयक पेश नहीं करने का निर्णय लिया है.