SANSKRIT BABY GIRL NAMES STARTING WITH A | Unique Names Of Girls Starting With Letter ‘A’ And Their Meanings | A Akshar Se Ladkiyon Ke Naam | Hindu Baby Girl Name List In Hindi | Hindu Names For Girls Starting With A – अ (A) अक्षर पर रखना है बेटी का नाम, तो यहां हैं संस्कृत के यूनिक नामों की लिस्ट, जानें उनके अर्थ भी

[ad_1]

अ (A) अक्षर पर रखना है बेटी का नाम, तो यहां हैं संस्कृत के यूनिक नामों की लिस्ट, जानें उनके अर्थ भी | Sanskrit Baby Girl Names Starting With A

Indian (Sanskrit) Girl Names: ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के यूनिक नाम और उनके अर्थ

Unique Names of Girls: घर में बच्चे का आगमन अपने आप में बड़ी बात है. यह मां के लिए किसी दूसरे जन्म से कम नहीं माना जाता. इस दौरान बहुत से हेल्थ इशुज को फेस करने के बाद वह खुद को हील कर रही होती हैं. ठीक उसी दौरान घर में मौका आता है नन्हें बच्चे के नामकरण (Naming Your baby) का. ऐसे में बतौर एक मां शायद मानसिक तनाव के दौरान बच्चे का जैसा नाम चाहती हैं वैसा सोच नहीं पा रही हों, तो हम आए हैं आपकी मदद करने के लिए. आप अपनी सेहत का ख्याल रखें नाम की चिंता हम पर छोड़ दें. यहां आज हम लेकर आए हैं अ अक्षर से संस्कृत नामों (Sanskrit Names List) की लिस्ट. जिनसे आप अपनी क्यूट सी बेटी (Cute Names for Your Cute Daughter) को बेहद ही क्यूट से नाम दे सकती हैं. हां, आपकी सेहत का भी हमें ख्याल है. हमारे हेल्थ सेक्शन में आप प्रेग्नेंसी और उसके बाद की देखभाल से जुड़ी तमाम खबरें भी पढ़ सकती हैं. बहरहाल, अभी फोकस करते हैं बेटी के नाम पर. 

यह भी पढ़ें

प्रेग्नेंसी में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना हो जाता है मुश्किल, न्यूट्रिशनिष्ट ने बताए इसे मैनेज करने के 5 टिप्स

घर में बेटी के आगमन को देवी लक्ष्मी का आना माना जाता है. बेटी का घर में जन्म होने पर कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी आई हैं. ऐसे में आजकल लोग बेटी का नाम रखने के लिए पहले उसका अर्थ जानना चाहते हैं, ताकि बेटी के नाम का असर उसके जीवन पर भी हो. आप भी अपने बेटी के लिए कोई यूनिक नाम तलाश रहे हैं, जिसका अर्थ भी खूबसूरत हो तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम का अर्थ यहां हम आपको बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Infant and Newborn Care: सर्दियों में कैसे करें नन्हें शिशु की देखभाल? रखें इन बातों का ध्यान, भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां

Sanskrit Baby Girl Names Starting With A: आजकल लोग अंग्रेजी नामों और वहां की संस्कृति से प्रभावित होकर अंग्रेजी नाम अपने बच्चों को दे रहे हैं. लेकिन कुछ संस्कृत के नाम हमारे पुराणों से आते हैं, जिनका जिक्र पुराणों में है और इनका अर्थ भी बेहद खास है. आपकी बेटी के लिए नाम चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका अर्थ बेहद सकारात्मक हो क्योंकि नाम से स्वभाव पर भी असर पड़ता है.

‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के यूनिक नाम और उनके अर्थ (Unique names of girls starting with letter ‘A’ and their meanings)

लड़की के लिए अ अक्षर से संस्कृत नाम लड़की के लिए अ अक्षर से संस्कृत नाम का अर्थ
अबर्ना  भगवान भर्वति
आजमीन एक सितारा
आभा चमक
आनंदी खुश
आत्मजा आत्मा की पुत्री
अवनिता पृथ्वी
अवह्नि पृथ्वी
अयंती भाग्यशाली
आत्मजा आत्मा की पुत्री
अतिका दयालु, स्नेही
आशनि बिजली
आर्या देवी पार्वती
आरुषा सुबह के सूरज की पहली किरणें
अरित्रा नाविक
आरिनी साहसी
आद्रिका दिव्य
अभय निर्भय
अग्रता नेतृत्व
अवंतिका रानी
अंजलि श्रद्धांजलि
ऐशानी देवी दुर्गा
अस्मि अतुल्य,अतुलनीय
अमानी शुभकामनाएं
अग्रिमा हमेशा आगे रहती हैं
अधीरा त्वरित
अद्वैत अद्वितीय
आश्वी उत्कृष्ट
ऐशानी देवी दुर्गा
अरुणिमा लाल चमक
आद्री पर्वत घाटी
अश्विनी मुद्रा
अमाया निष्कपट
अंतरा गीत का दूसरा छंद
अनुष्णा नीला कमल
अमूल्य अनमोल
अनुष्का ग्रेस
अंजुषा आशीर्वाद
अमारा अमर
अरुंधति महान ऋषि वशिष्ठ की पत्नी
अंजलिका अर्जुन का बाण
अम्बाली माता
अयाना सौभाग्य
आलया घर
ओमिदिनी सुगंधित
आकर्ष सबके ऊपर
आभा चमक
अतिशय श्रेष्ठता
अवरा सबसे छोटी बहन
अजता जिसका कोई शत्रु नहीं है
अक्ष भगवान का आशीर्वाद
अजिंक्य सुप्रीम
ऐशानी देवी दुर्गा
अनामिवा जिसका कोई शत्रु नहीं है
अस्तेय चोरी नहीं
एम्बिली मून, चंद्रमा
आर्या बुद्धिमान पुरुष
अर्हथी पात्र होना
आशी मुस्कुराना

आप भी इन नामों में कोई भी अच्छा सा नाम चुन अपनी बेटी के लिए रख सकते हैं या किसी को भी सजेस्ट कर सकते हैं, यकीन मानिए इन यूनिक नामों के साथ आप की लाडली दुनिया में एक अलग पहचान बना पाएगी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

[ad_2]

Source link

x