Sanya Malhotra के साथ Shahrukh Khan, Shaadi Plans, Aamir khan, Mrs और कई बातें


अभी हाल ही में Zee 5 पर एक नई movie, Mrs release हुई है. जिसकी cast Sanya Malhotra के साथ हमने खास बातचीत की. जिसमे उन्होंने अपने शादी  के plans के बारे में बात की. उन्होंने अपनी movie के बारे में बताया और कहा कि इसमें married ladies के life struggles को दिखाया गया है. साथ ही Sanya ने अपने curly hair के compliments के बारे में भी बात की. उन्होंने खाने की importance को लेकर भी चर्चा की और बताया कि उनकी film में भी इसको लेकर एक बहुत अच्छा message दिया गया है. Sanya ने कहा कि सबको एक housewife के लिए बहुत thankful होना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि एक महिला को cooking के दौरान अपने emotions को दबाना पड़ता है और अपनी choices से पहले family की choice को prioritize करना पड़ता है. Sanya ने Aamir Khan और Shahrukh Khan के साथ काम करने का experience भी हमसे share किया.



Source link

x