Sara Ali Khan first dinner of New Year with mommy jaan Amrita Singh pawan singh chlkta hmro jwniya background song


Sara Ali Khan Dinner: सारा अली खान इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. वो हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. सारा अपना ज्यादातर समय फैमिली के साथ बिताती हैं. उन्होंने न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी अपनी मां अमृता सिंह के साथ किया. सारा ने मां के साथ फोटो शेयर करके न्यू ईयर के जश्न के बारे में फैंस को अपडेट किया. 

सारा अली खान ने शेयर की डिटेल्स
मां अमृता सिंह के साथ सारा ने कई कैंडिड पोज दिए. सारा ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- मॉमी जान के साथ इस साल का पहला फर्स्ट डिनर. फोटोज में सारा और अमृता काफी खुश दिख रही हैं. सार ने इस पोस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का सुपरहिट गाना छलकता हमरो जवनिया ए राजा लगाया हुआ है. सोशल मीडिया पर सारा अली खान की ये पोस्ट वायरल है.

बता दें कि सारा अली खान अपनी मां के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. सारा अक्सर उनके साथ ट्रिप पर जाती हैं. 

Sara Ali Khan Dinner: सारा अली खान का साल का पहला डिनर, मॉमी जान अमृता संग दिए पोज, पवन सिंह के गाने ने किया एंटरटेन

ऐसी रही एक्ट्रेस की करियर जर्नी

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म सिंबा में नजर आईं. उन्होंने लव आज कल, कुली नबंर 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक जैसी कई फिल्में की हैं. पिछली बार उन्हें ए वतन मेरे वतन में देखा गया था.

अब उनके हाथ में तीन फिल्में हैं. वो मेट्रो…इन दिनों में नजर आएंगी. ये फिल्म पोस्ट प्रोडेक्शन में है. वहीं उनके हाथ में स्काई फोर्स भी है. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग जारी है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग डांस करती नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: नए साल पर ‘पुष्पा 2’ की कमाई में आई जबरदस्त तेजी, 1200 करोड़ से रह गई इंचभर दूर



Source link

x