Sarkari Naukri: विधानसभा सचिवालय में 5वीं पास के लिए नौकरियां, 40 साल वाले भी भर सकते हैं फॉर्म
Sarkari Naukri, Rajasthan Assembly 4th Grade Recruitment 2023: केवल 5वीं तक की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी सरकारी नौकरी पा सकते हैं, वह भी विधानसभा सचिवालय में. यह भर्तियां राजस्थान हो रही हैं. राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती की आयु सीमा 40 साल तक है. यानी 40 वर्ष के उम्मीदवार भी इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं.
राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 11 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 2, OBC के लिए 3, एमबीसी के लिए 2 एवं EWS के लिए 4 पद हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए 29 जून तक आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट assembly.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 5वी पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की, सामान्य एवं EWS वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की एवं SC, ST एवं OBC वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन
अगर भर्ती के लिए अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा या फिर आवेदनों की छंटनी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इतना मिलेगा वेतन
पदों पर नौकरी मिलने के बाद उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 5200-20,200 रुपये का पे बैंड दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: नौसेना में बनना है अग्निवीर, तो शुरू कर दें तैयारी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म
Sarkari Naukri: 12वीं पास कर ली है, तो फॉरेस्ट गार्ड के 2138 पदों के लिए भरें फॉर्म, निकल ना जाए हाथ से मौका
.
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 11:03 IST