Sarkari Naukri 2023 : कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 1200 से अधिक नौकरियां, इस डेट से शुरू होगा आवेदन
Sarkari Naukri 2023 : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और पीटी टीचर सहित कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. यह भर्ती तेलंगाना सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने निकाली है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तेलंगान स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने स्पेशल ऑफिर्स, पोस्ट ग्रेजुएट कॉन्ट्रैक्ट रेजिडेंट टीचर, कॉन्ट्रैक्ट रेजिडेंट टीचर, फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों पर 1241 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से 26 जुलाई तक चलेगी.
कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय भर्ती 2023 : वैकेंसी डिटेल
स्पेशल ऑफसर्स : 38
पीजीसीआरटी-689
पीजीसीआरटी (नर्सिंग) : 160
सीआरटी-254
फिजिकल एजुकेशन टीचर- 77
स्पेशल ऑफिसर-04
सीआरटी-19
जरूरी शैक्षिक योग्यता
स्पेशल ऑफिसर- 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड या इसके समकक्ष डिग्री. साथ ही TSTET/APTET/CTET पास होना चाहिए.
सीआरटी- ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. डिग्री और TSTET/APTET/CTET पास होना चाहिए.
नोट-अन्य पदों के लिए योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करना है आवेदन
तेलंगाना में निकली टीचर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://schooledu.telangana.gov.in पर जाकर करना है.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें-
JEE मेन के बाद एडवांस, फिर JoSAA काउंसलिंग, IIT NIT में दाखिले के लिए कब क्या
NEET Result 2023: नीट मार्क्स, रैंक और परसेंटाइल में क्या फर्क है, कैसे तय होता है
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs news
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 22:26 IST