Sarkari Naukri: शिक्षक के 12603 पदों पर भर्ती, वेतन 142400 रुपये तक

Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 12603 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 16 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को 142400 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं। 

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बालक वर्ग

 विषयसामान्य वर्गओबीसीएससीएसटीकुल
1.हिंदी1054405276071742
2.गणित1050549219041822
3.गृह विज्ञान33316610606611
4.उर्दू3224090065
5.अंग्रेजी913445226031587
6.कला33922214603710
7.सामाजिक विज्ञान688386310081392
8.सिलाई1204030019
9.संस्कृत57323912303938
10.विज्ञान46422310500792
11.जीव विज्ञान4112028000693
12.वाणिज्य77311801127
13.कृषि84603901184
14.शारीरिक शिक्षा2611528004497
15.संगीत वादन 0302010006
16.संगीत गायन0703000010
 कुल6301311317414011195

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बालिका वर्ग
 

 विषयसामान्य वर्गओबीसीएससीएसटीकुल
1.हिंदी125253700214
2.गणित105382400167
3.गृह विज्ञान87472501160
4.उर्दू0505020012
5.अंग्रेजी113463700196
6.कला51242800103
7.सामाजिक विज्ञान105394200186
8.सिलाई0003010004
9.संस्कृत6421110197
10.विज्ञान62222200106
11.जीव विज्ञान2410080042
12.वाणिज्य0403010008
13.कृषि0000010001
14.शारीरिक शिक्षा2612100048
15.संगीत वादन 0902030014
16.संगीत गायन2916050050
 कुल809340257021408

महत्वपूर्ण तिथियां – 

  • आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 16 मार्च, 2021
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 11 अप्रैल, 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 13 अप्रैल, 2021

आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए क्रमशः 450 रुपये और 250 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। 

x