Satna News: दूसरे शख्स से फोन पर घंटों बात करती थी पत्नी, पति ने दे दी खौफनाक सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में 27 अक्टूबर को हुए सीता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि पति ने ही की थी. पति ने दर्दनाक तरीके से उसका कत्ल किया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी को एक-दूसरे के चरित्र पर शक था. इस वजह से शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस युवक से और भी पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
गौरतलब है कि घटना मैहर के कोठी थाना इलाके के छिपिया बस्ती गांव में हुई. पुलिस को सूचना मिली कि यहां एक महिला का कत्ल हो गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनाम कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की. इस पूछताछ में पता चला कि महिला का नाम सीता था. वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी. जबकि, पति का नाम कमलेश है. वह रोजगार सहायक के पद पर था. पति ने पूरी जांच की तो उसका शक पति पर ही गया.
पति ने कबूल कर लिया गुनाह
पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछचाछ की तो वह टूट गया और हत्या कबूल कर ली. उसने बताया कि उसने पत्नी के सिर पर पत्थर मार-मारकर हत्या की. उसने बताया कि वह उसके चरित्र पर शक करता था. पत्नी हर वक्त किसी शख्स से फोन पर बात करती रहती थी. इस वजह से उसे गुस्सा आ गया और उसने हत्या कर दी.
घरवालों ने सुनाई ये कहानी
दूसरी ओर, घरवालों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे. उनके बीच आए दिन इस बात पर विवाद करता था. कई बार घर के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ा सुलझाया. घरवालों ने बताया कि उनका कोई बच्ची नहीं था. इस वजह से कमलेश पत्नी से सीता से हर वक्त चिढ़ा रहता था. 27 अक्टूबर को भी दोनों के बीच विवाद होने लगा. यह विवाद इतना बड़ गया था कि कमलेश ने सीता पर पत्थर से हमला कर दिया.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 14:28 IST