Satna News: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 16 और 17 नवंबर को लगेगा कैंप, भरें फार्म-6
सतना: भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष 2025 के चुनाव के लिए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है. इसके तहत सतना और मैहर जिलों में 1950 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप जारी किया गया है, जहां से 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन का कार्य किया जा रहा है.
विशेष कैंप का आयोजन
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 16 नवंबर और 17 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया है. इस दौरान मतदाता अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. स्थानीय अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने लोकल 18 को बताया कि जिन युवा मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, वे फार्म-6 भरकर अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं.
नाम हटाने और संशोधन का मौका
मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से हटाने के लिए फार्म-7 और सूची में संशोधन के लिए फार्म-8 भरकर बीएलओ को जमा किया जा सकता है. यह पहल सतना और मैहर क्षेत्र के नागरिकों को चुनाव में अपनी भूमिका निभाने का मौका देती है. इस अभियान के तहत हर वोटर को सुनिश्चित किया जाएगा कि उनका नाम सूची में सही हो, जिससे वे चुनाव में निर्बाध रूप से हिस्सा ले सकें.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 23:18 IST