Satyendra Das Ayodhya Ram Mandir Chief Priest Death: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, अयोध्या लाया जाएगा पार्थिव शरीर
Last Updated:
Ayodhya Ram Mandir chief priest Acharya Satyendra Das passes away : आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की घोषणा राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कर दी गई है. यह ट्रस्ट के लिए और अयोध्या वासियों के लिए भी गहरा धक्का है.
![राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, अयोध्या आएगा पार्थिव शरीर राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, अयोध्या आएगा पार्थिव शरीर](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Acharya-Satyendra-Das-chief-priest-of-Ram-Mandir-passed-away-in-PGI-Lucknow-body-will-be-brought-to-Ayodhya-2025-02-d3f16230d982348f6bc625b512c19945.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह निधन हो गया…
अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. पीजीआई से थोड़ी देर में अयोध्या के लिए उनका पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा. 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है. यह ट्रस्ट के लिए और अयोध्या वासियों के लिए भी गहरा धक्का है.
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से रामलला के सेवा में तैनात थे. राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक जताया है. उनके निधन से रामनगरी के मठ मंदिरों में भी शोक की लहर है. बीते दिनों ब्रेन हेमरेज होने के बाद पीजीआई में उन्हें भर्ती कराया गया था.
2 फरवरी को स्ट्रोक के चलते सत्येंद्र दास को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था. अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, वह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से भी घिरे हुए थे .
4 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की प्रोग्रेस पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे.
इससे पहले, अयोध्या सिटी के न्यूरो सेंटर के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया था कि आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति थोड़ी नाजुक है. सीटी स्कैन में पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है और यह कई सेगमेंट्स में है. हमने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है ताकि वहां पर उन्हें और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.
आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के शुरू से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह श्री राम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 12, 2025, 09:28 IST