schemes and scholarships for student what benefits they get know the process of it
Scholarships & Schemes For Students: केंद्र सरकार देश के छात्रों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है.उनके लिए स्कॉलरशिप लेकर आती है. केन्द्र सरकार के अलग देश के राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य के छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए स्कॉलरशिप योजनाएं चलाती हैं. कल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं कीं इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्यों के छात्रों के लिए योजनाएं और स्कॉलरशिप का ऐलान कर चुकी हैं. चलिए बताते हैं. छात्रों के लिए कौन सी योजनाएं और स्कॉलरशिप शुरू की जाने वाली हैं. किस तरह छात्रों को मिलेगा इनमें लाभ.
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम
इस साल के केंद्रीय बजट में छात्रों के लिए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम के लिए बजट निर्धारित किया गया. इस स्कीम में देश के 6300 गवर्नमेंट हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स से जुड़े देश के 1.8 करोड़ से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और रिसर्चों को फायदा पहुंचेगा. बता दें 1 जनवरी 2025 को इस स्कीम को शुरू कर दिया गया है. इस योजना में छात्रों के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. फिलहाल इस योजना में दुनिया भर के 30 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय जनरल पब्लिशर्स शामिल किए गए हैं. जो रिसर्च पेपर प्रकाशित करते हैं. बता दें सरकार की ओर से इस स्कीम के लिए 6000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें: AMU शुरु करने जा रहा है नए कोर्सेज, ले लिया एडमिशन तो करियर की हो जाएगी बल्ले बल्ले, यहां जान लीजिए
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना
सरकार की ओर से हाल ही में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को भी शुरू किया गया है. नवंबर 2024 में इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी. इस योजना के तहत सरकार छात्रों को पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन देती है. जिसके ब्याज में भी छूट दी जाती है. इस योजना में बिना किसी गारंटर के लोन दिया जाता है. इस योजना में लाभ लेने के लिए छात्र अधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्कूलों में घटा ड्रॉपआउट रेट, सरकारी स्कूलों पर बढ़ रहा भरोसा; आर्थिक सर्वेक्षण में चौंकाने वाले दावे
हरियाणा स्कूल स्कॉलरशिप स्कीम
केंद्र के अलावा देश के राज्यों की सरकारें भी स्कॉलरशिप स्कीम चलाती हैं. हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से छात्रों के लिए स्कूल स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की गई है. हरियाणा में शिक्षा उत्कृष्टता प्रोत्साहन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9th क्लास से लेकर 12th क्लास तक के छात्रों के लिए योजना शुरू की गई है. क्लास में 1st रैंक हासिल करने वाले छात्र जिन्होंने कम से कम 60% मार्क्स अर्जित किए हैं. उन्हें हर महीने 1000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: UPSC एग्जाम में इन तरीकों से लिख सकते हैं जवाब, जानें ऑफिसर रीतिका ऐमा से परीक्षा पास करने का मंत्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI