Scholarship: IIT में पढ़ाई के साथ पाएं एक लाख की स्कॉलरशिप, जानें किसे मिल सकता है लाभ?
IIT Scholarship: यूं तो किसी भी आईआईटी (IIT) यानि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेना हंसी खेल नहीं होता, काफी मेहनत करके जेईई परीक्षा पास करनी होती है. उसमें भी अच्छी रैंक वालों को आईआईटी में एडमिशन का मौका मिलता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे आईआईटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्टूडेंट्स को एक लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप देता है. इसमें कई स्कॉलरशिप जेईई एडवांस के तहत एडमिशन पाने वालों को भी दी जाती हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी मिलती है. यह स्कॉलरशिप मेरिट और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले स्टूडेंटस को दी जाती है. आईआईटी धनबाद में कुल 7 तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं. आइए डालते हैं एक नजर
1. मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (MCM)/ट्यूशन फीस : यह एक जनरल स्कॉलरशिप है. बीटेक/ एमटेक/ एमएससी/ एमए और एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकते हैं. इस स्कीम के तहत वही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके परिवार की सलाना इनकम 6 लाख से कम हो. इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को 25% ट्यूशन फीस और 10 हजार रुपए दिए जाते हैं.
2. बुधवंती मृग मेमोरियल स्कॉलरशिप: इस योजना के तहत दो फीमेल स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है. शर्त यह है कि परिवार की आय 10 लाख सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस स्कीम के तहत चयनित स्टूडेंट्स को 6 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं. यह स्कॉलरशिप हर साल दिसंबर में दी जाती है.
3- एटलस कोप्को स्कॉलरशिप: यह योजना माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे उन युवाओं के लिए है, जो फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं. इसके तहत स्टूडेंट्स को तीन हजार रुपये महीने अनुदान दिया जाता है.
4- इंद्रजीत और सत्यवती बधवार स्कॉलरशिप: यह स्कॉलरशिप फीमेल स्टूडेंट्स के लिए है. इस योजना के तहत स्टूडेंट्स का चयन लास्ट ईयर की मेरिट के आधार पर होता है. चयनित स्टूडेंट्स को हर महीने एक हजार रूपए की राशि दी जाती है.
5- ISS स्कॉलरशिप: यह स्कॉलरशिप बीटेक/ एमबीए/ एमएससी टेक के अंतिम वर्ष के 10 स्टूडेंट्स को दी जाती है. इसके तहत हर महीने 1500 रुपए की राशि दी जाती है.
UPPSC Exam: सड़कों पर उतरे हजारों स्टूडेंट्स, आखिर क्यों मचा है बवाल?
6-इस्माना स्कॉलरशिप : यह स्कॉलरशिप IIT JEE एडवांस के माध्यम से एडमिशन लेने वाले अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दी जाती है. इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को सालाना 80 हजार से एक लाख तक की राशि दी जाती है.
IAS Story: DM के साथ पार्किंग में हो गया ‘गजब’ खेल, M.Sc के बाद पास की UPSC
7-एसपी बनर्जी स्कॉलरशिप : इस योजना के तहत तीन फीमेल स्टूडेंट्स को हर साल 90 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होता है.
Tags: Dhanbad news, Education news, Iit, IIT alumnus
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 18:18 IST