scholarship online registration: आठ लाख से कम है सालाना आय तो इस छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन, जानिए क्या है अंतिम तिथि
scholarship online registration: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए पांच फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बशर्ते, उनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से अधिक न हो। इसके लिए उनका उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी होगा।
यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय बोर्ड की इंटर परीक्षा 2020 विज्ञान वर्ग में 334, वाणिज्य वर्ग में 313 व मानविकी वर्ग में 304 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिया जा रहा है।
पांच फरवरी तक ऑनलाइन वेबसाइट scholarship.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। संस्थान स्तर पर लंबित फार्म को 20 फरवरी तक अग्रसरित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019 में छात्रवृत्ति हासिल करने वाले विद्यार्थी नवीनीकरण के लिए उक्त वेबसाइट पर पंजीकरण करा लें। ऑफलाइन आवेदन किसी सूरत में स्वीकार नहीं होगा।