School Closed: राजस्थान के इस जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 2 दिन रहेंगे बंद, आदेश जारी
धौलपुर/जयपुर/बाड़मेर. राजस्थान के धौलपुर जिले में हीट वेव के चलते स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया गया है. 8 और 9 मई को हीट वेव की एडवाइजरी के चलते अवकाश का ऐलान किया गया है. जिले में कल और परसों कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा. जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में आदेश लागू होगा.
इसी बीच, हीट वेव के चलते अब स्कूलों का समय बदलने और अवकाश घोषित करने का अधिकार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को दे दिया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार देर शाम एक आदेश जारी करके राज्य के सभी जिलों के जिला कलेक्टर को कहा है कि वो अपने-अपने जिलो में हीट वेव और गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन कर सकेंगे या अवकाश जारी कर सकेंगे. आशीष मोदी ने पत्र में सभी जिला कलेक्टर को मौसम विभाग की चेतावनी का हवाला देते हुए स्कूलों का समय बदलने के अधिकार दिए हैं. साथ ही यह लिखा कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करते हुए अवकाश और समय परिवर्तन करें.
राजस्थान में बढ़ते तापमान के बाद राज्यभर से अभिभावकों ने सरकार से डिमांड की थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है. वहीं राज्य में ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से शुरू होना है लेकिन तेज गर्मी के मद्देनजर अब संबधित जिले के कलेक्टर परिस्थिति के अनुसार फैसला लें सकेंगे.
शराब ठेके के खिलाफ HC पहुंचा 5 साल का बच्चा, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला, हो जाएंगे गदगद
बाड़मेर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात
इधर, सरहदी जिले बाड़मेर में बीते दिनों से गर्मी के तेवर बरकरार हैं और आए दिन तापमान में वृद्धि हो रही है. आसमान से बरस रही तेज गर्मी के साथ ही थार का रेगिस्तान इन दिनों झुलस रहा है. सुबह के 10 बजे से ही गर्मी अपना कहर बरपाना शुरू कर देती है. दोपहर तक बाड़मेर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो जाते हैं. बाड़मेर शहर में मंगलवार को तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया. साल के मई महीने के पहले सप्ताह में भी इस तरह के तापमान की तेवर दिख रहे हैं तो सबसे गर्म महीने जून में किस तरह का तापमान पहुंचेगा, यह सोचने वाली बात है. तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में बढ़ते तापमान के कारण लोगों को एसी, कूलर व ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
(इनपुट: हरिवीर शर्मा और प्रेमदान देथा से भी)
Tags: Barmer news, Dholpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 02:46 IST