School closed in this state of india due to Cyclone Fengal check list here
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन ने तेजी से गहरे डिप्रेशन का रूप लिया है और अब यह बुधवार, 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ में बदल सकता है. इस तूफान का असर राज्य के कई इलाकों में देखने को मिलेगा, जिससे बारिश की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है.
मौसम विभाग ने चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र (RMC) के हवाले से जानकारी दी है कि 27 और 28 नवंबर को मयिलादुथुरई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और कडलोर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस कारण प्रशासन ने इन क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है. चेन्नई, चेंगलपेट, कडलोर और मयिलादुथुरई में 27 नवंबर से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.
इसके अलावा नागपट्टिनम, मयिलादुथुरई और तिरुवरूर जैसे जिलों में भी मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इन इलाकों में मंगलवार से ही बारिश के असर के संकेत मिलने लगे थे, और अब यह स्थिति और गंभीर हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
14 दिसंबर को CTET का एग्जाम और एडमिट कार्ड का पता नहीं, जानें कब होगी जारी?
जताई ये संभावना
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जो 28 नवंबर तक जारी रहने की संभावना है. हालांकि, बीच-बीच में तेज और भारी बारिश के आसार भी हैं. मौसम विभाग ने कडलोर और मयिलादुथुरई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
येलो अलर्ट जारी
चेन्नई शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यह अलर्ट बुधवार से शुक्रवार तक प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपेट जिलों में बुधवार से शनिवार तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI