School Closed News: दिल्ली के बाद यूपी, हरियाणा, राजस्थान के कितने जिलों के स्कूल बंद?
School Closed News, Air Pollution, Noida, Greater Noida schools closed: वायु प्रदूषण की वजह से सबसे पहले दिल्ली के स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए. यहां पर 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. इसी तरह यूपी के 6 जिलों में भी वायु प्रदूषण के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि जिलों के 12वीं तक के स्कूल पहले ही बंद करने के आदेश दिए गए थे. अब वायु प्रदूषण के कारण उत्तर प्रदेश के हापुड़, बुलंदशहर, बागपत आदि जिलों के भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. यहां भी प्रशासन ने एहतियातन इंटरमीडिएट तक के स्कूल और कॉलेज आगामी आदेश तक बंद रखने को कहा है.
इन जिलों में कितना है AQI
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी बढ़ गया है. गाजियाबाद में AQI 367, मेरठ का 248, बुलंदशहर का 322, और बागपत का 187 है, जबकि सबसे अधिक AQI हापुड़ का है. यहां यह इंडेक्स 519 तक पहुंच गया है, जिसके कारण यहां के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
हरियाणा में कहां-कहां स्कूल बंद
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि जिलों के स्कूल तो पहले ही बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके अलावा भी कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश हैं. हरियाणा के रेवाड़ी के जिलाधिकारी अभिषेक मीणा ने प्रदूषण के कारण 12वीं तक की कक्षाएं न लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 23 नवंबर तक बंद रहेंगे. भिवानी जिले के डीसी महाबीर कौशिक ने 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. यहां पर आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएंगी. चरखी दादरी जिले के स्कूलों को भी बढ़ते प्रदूषण के कारण 23 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश हैं. जिलाधीश मुनीष शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से, यहां देखें पूरी डेटशीट
राजस्थान में पहली बार कहां स्कूल रहेंगे बंद
राजस्थान में पहली बार प्रदूषण के कारण स्कूल बंद रखा गया है. यहां के खैरथल जिले के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. यहां के कलेक्टर किशोर कुमार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों के अवकाश की घोषणा की है. यह आदेश पांचवीं तक के स्कूलों के लिए जारी किया गया है, जो आगामी आदेश तक लागू रहेगा. राजस्थान के भी कई जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी बढ़ा हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान के लगभग 25 जिलों का AQI लेवल मंगलवार को औसतन 200 है. सबसे अधिक AQI लेवल भिवाड़ी, करौली और बीकानेर आदि जिलों का था. यहां का एक्यूआई लेवल 300 से अधिक बताया जा रहा है.
Govt Jobs Rules: मीटिंग में हंसने पर ADM ने थमाया नोटिस, क्या कहता है नियम?
Tags: Delhi School, Government School, Govt School, School closed
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 09:25 IST